दिल्ली: नए संसद भवन में आज से संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी सांसद पुराने संसद भवन से नए संसद भवन तक पैदल चलकर आए, आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने नए संसद भवन में अपना पहला संबोधन दिया. पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत में कहा कि आज संवत्सरी भी मनाई जाती है, यह एक अद्भुत परंपरा है. आज वह दिन है जब हम कहते हैं ‘मिच्छामी दुक्कड़म’, इससे हमें किसी ऐसे व्यक्ति से माफी मांगने का मौका मिलता है जिसे हमने जानबूझकर या अनजाने में ठेस पहुंचाई है. मैं संसद के सभी सदस्यों और देश की जनता से भी ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ कहना चाहता हूं.
Advertisement
Advertisement
नारी शक्ति वंदन बिल लाने का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन नए संसद भवन में पहला कानून पेश करने की घोषणा की. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए नारी शक्ति वंदन बिल लाने जा रही है. पीएम मोदी ने इसके लिए विपक्षी दलों से समर्थन मांगा और कहा कि आज 19 सितंबर का दिन इतिहास में अमर हो जाएगा.
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल पर काफी चर्चा हुई हैं, बहुत वाद-विवाद भी हुए हैं. अटल बिहारी वाजपेई के शासनकाल में कई बार महिला आरक्षण बिल पेश किया गया लेकिन बिल को पारित कराने के लिए पर्याप्त बहुमत नहीं था और इस कारण यह सपना अधूरा रह गया. ईश्वर ने शायद ऐसे कई कामों के लिए मुझे चुना है. कल ही कैबिनेट में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी गई है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं. हमारी सरकार आज दोनों सदनों में महिलाओं की भागीदारी पर एक नया बिल ला रही है.
इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन यादगार भी है और ऐतिहासिक भी है. राज्यसभा में हमारे पास बहुमत नहीं था लेकिन हमें भरोसा था कि राज्यसभा राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर देशहित में फैसले लेगी. आपकी (सांसदों) परिपक्वता के कारण हम कठिन निर्णय लेने में सक्षम हुए हैं.
नए संसद भवन की लोकसभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह बिल महिला सशक्तिकरण के संबंध में है. इसके माध्यम से संविधान के अनुच्छेद 239AA में संशोधन करके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) दिल्ली में महिलाओं के लिए 33% सीटें आरक्षित की जाएंगी. अनुच्छेद 330A लोकसभा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए सीटों का आरक्षण है.
नूंह हिंसा: कांग्रेस विधायक मामन खान की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
Advertisement