अहमदाबाद: गुजरात में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं और कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. इस बीच भारी बारिश के कारण गुजरात राज्य में 177 सड़कें बंद हो गई हैं. बारिश के कारण 3 नेशनल हाईवे भी बंद हो गए हैं. इसके अलावा कच्छ, छोटाउदयपुर, भरूच में एक-एक हाईवे बंद है. 14 स्टेट हाईवे, 152 पंचायत स्वामित्व वाली सड़कें बंद हैं. इसके अलावा भरूच जिले की करीब 70 सड़कों को बंद कर दिया गया है. सबसे भीड़भाड़ वाले जिले में 8 अन्य मार्गों के साथ 69 मार्ग बंद हैं।
Advertisement
Advertisement
पंचमहल में 22 और वडोदरा में 20 मार्ग बंद
मिल रही जानकारी के मुताबिक पंचमहल जिला के 22, वडोदरा जिले के 20 मार्ग बंद हैं. दाहोद जिले की 13 सड़कें भी यातायात के लिए बंद हैं. मेहसाणा जिले में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई. भारी बारिश के कारण जिले की कुछ सड़कें बंद हो गई हैं. बेचराजी-हरिज को जोड़ने वाली रोड के अंडरपास में पानी भरने की वजह से इसे भी बंद कर दिया गया है. बेचराजी तालुका के 10 से अधिक गांवों के वाहन चालकों को रोड पर जलभराव होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
विसावदर में पिछले 24 घंटे में करीब 12 इंच बारिश हुई है
गुजरात में अगस्त का महीना पूरी तरह से सूखा बीत जाने के बाद अब सितंबर के मध्य में बारिश ने एक बार फिर धमाकेदार वापसी की है. भारी बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ आ गई है, वहीं कुछ जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. आज सुबह 6 बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के 248 तालुकाओं में बारिश हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा बारिश जूनागढ़ के विसावदर में दर्ज की गई है. विसावदर में पिछले 24 घंटे में करीब 12 इंच बारिश हुई है.
प्रदेश के 28 जलाशय ओवरफ्लो हो गये
गुजरात में भारी बारिश के कारण नदियां और जलाशय उफान पर हैं. राज्य के 28 जलाशय ओवरफ्लो हो गए हैं. 111 जलाशयों में 70 प्रतिशत से 100 प्रतिशत जल भंडारण हो चुका है. उत्तर गुजरात के 15 जलाशयों में 75.69 प्रतिशत, मध्य गुजरात के 17 जलाशयों में 92.11 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात के 13 जलाशयों में 95.89 प्रतिशत, कच्छ के 20 जलाशयों में 59.53 प्रतिशत और सौराष्ट्र के 141 जलाशयों में 78.77 प्रतिशत पानी जमा हो चुका है. 100 प्रतिशत से अधिक जल भंडारण वाले 27 जलाशय और 90 प्रतिशत से 100 प्रतिशत जल भंडारण वाले 63 जलाशय को मिलाकर कुल 90 जलाशय हाई अलर्ट पर हैं. जबकि 80 से 90 प्रतिशत जल भंडारण वाले 28 जलाशय अलर्ट पर हैं और 70 से 80 प्रतिशत जल भंडारण वाले 20 जलाशयों को सामान्य चेतावनी दी गई है.
गुजरात के डीजीपी का सख्त आदेश, अब पुलिसकर्मी अपने वाहन पर नहीं लिख सकेंगे ‘पुलिस’
Advertisement