कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं, उन्होंने भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर वार किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी और मोदी सरकार की नीतियों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान प्रतिदिन 27 रुपये कमा रहे हैं जबकि पीएम मोदी के एक उद्योगपति मित्र प्रतिदिन 1,600 करोड़ रुपये कमा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
बढ़ती महंगाई का पीएम मोदी के पास कोई जवाब नहीं है
प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया. कोई यह नहीं कह रहा कि यह बुरी बात है. देश का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए ये अच्छी बात है. यह अच्छा है कि यशोभूमि को बनाने में उन्होंने 27 हजार करोड़ रुपये खर्च किये हैं. नए संसद भवन को बनाने में उन्होंने 20,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वे आठ हजार करोड़ के विमान में उड़ते हैं, उन्होंने अपने लिए 8000 करोड़ रुपये में दो हवाई जहाज खरीदे हैं, लेकिन वे आपको जवाब नहीं दे सकते कि महंगाई क्यों बढ़ गई है, आपकी सड़कें क्यों टूटी हुई हैं, आपको रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है?
भिलाई में एक जनसभा के संबोधन के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि जनता जागरुक तब भी थी और जनता जागरुक अब भी है लेकिन अब जनता के जज़्बात का इस्तेमाल हो रहा है. धर्म, जाति की बातें होती हैं और इसमें इनका राजनीतिक इस्तेमाल होता है और जब यह होता है तो आप नहीं पूछेंगे कि तुमने मेरी सड़क क्यों नहीं बनाई…?
इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मैंने सुना कि प्रधानमंत्री मोदी धान खरीदी का श्रेय लेते हैं. मैं पूछती हूं कि अगर मोदी सरकार ही छत्तीसगढ़ का धान खरीद रही है तो उत्तर प्रदेश के किसान धान 1200-1400 रुपए में क्यों बेच रहे हैं? वहां तो उनकी ही सरकार है. आवारा पशु से लोग परेशान हैं. अपनी खेती की रखवाली के लिए लोगों को पूरी रात खेत में बैठना पड़ रहा है. हमने यह समस्या छत्तीसगढ़ में हल की है.
संगठित अपराध-उग्रवाद और आतंकवादियों का सुरक्षित पनाहगाह बन गया है कनाडा: विदेश मंत्रालय
Advertisement