अहमदाबाद: गुजरात को एक और यानी तीसरी वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. केंद्र की मोदी सरकार ने सौराष्ट्रवासियों की मांग को मद्देनजर रखते हुए गुजरात को एक और वंदेभारत ट्रेन का तोहफा देने का फैसला किया है. देशभर में वंदे भारत ट्रेन की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. अब तक गुजरात में 2 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, तीसरी वंदे भारत ट्रेन की तैयारी शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में अहमदाबाद और जामनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू हो सकती है. जिसके लिए आज से ट्रायल शुरू किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
गुजरात की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस फिलहाल अहमदाबाद और मुंबई के बीच चल रही है. उसके बाद केंद्र सरकार ने गुजरात को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा दिया था, जो अहमदाबाद के साबरमती से जोधपुर के बीच चल रही है. इस बीच गुजरात को मिलने वाली तीसरी वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन आज से अहमदाबाद-जामनगर रूट पर शुरू किया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी 24 तारीख को वर्चुअली इस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
गुजरात में चल रही हैं दो वंदेभारत ट्रेनें
अहमदाबाद-जामनगर के बीच नई ट्रेन का ट्रायल शुरू होने से सौराष्ट्र को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है, जिसकी मांग काफी समय से की जा रही थी. इससे पहले जुलाई में साबरमती और जोधपुर के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस चलाई गई थी. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन सोमवार से शनिवार तक चलेगी. जबकि रविवार को ट्रेन का मेंटेनेंस किया जाएगा. यह ट्रेन साबरमती से जोधपुर के बीच पांच स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, पाली स्टेशनों पर रुकेगी.
यह ट्रेन सुबह 6 बजे जोधपुर से रवाना होगी और दोपहर 12.05 बजे अहमदाबाद के साबरमती रेवले स्टेशन पर पहुंचेगी. जबकि साबरमती से शाम 16.45 बजे रवाना होकर रात 22.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी. साबरमती और जोधपुर के बीच की दूरी तय करने में एक्सप्रेस ट्रेनों को आम तौर पर आठ घंटे का समय लगता है, जिसे वंदेभारत ट्रेन मात्र छह घंटे में पूरा करेगी. गुजरात को मिलने वाली पहली वंदेभारत ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई के बीच चल रही है. इसकी भी काफी डिमांड है.
अहमदाबाद की साबरमती नदी का बढ़ा जलस्तर, AMC के आदेश पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बंद
Advertisement