सूरत पुलिस शहर में नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ ‘नो ड्रग्स इन सिटी’ अभियान चला रही है. जिसके तहत कुछ समय पहले हजीरा के समुद्र तट से भारी मात्रा में चरस मिली थी. इस चरस के जत्थे को दो युवकों ने समुद्र तट पर एक सुनसान जगह में दबा दिया था, और बाद में अन्य लोगों के साथ मिलकर इसे बेचने के लिए लाना शुरू किया था. सूरत पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने इस नशीले कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
Advertisement
Advertisement
सूरत पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने कहा कि एसओजी-पीसीबी को सूचना मिली थी कि ड्रग्स बेची जा रही है. जतिन उर्फ जगू को रांदेर से गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से 2 किलो से ज्यादा की मात्रा चरस बरामद की गई. यह आरोपी पहले भी हत्या समेत दो अन्य अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि चरस का यह जत्था हजीरा के नीलमनगर में रहने वाले पिंकेश और अभिषेक ने उसे दिया था. अधिकांश चरस के पैकेट हजीरा में एक सुनसान जगह पर दबा दिया था, और उसमें से कुछ पैकेट ही निकालकर बेचने के लिए लाते थे.
जमीन में गाड़कर छिपाई गई चरस को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है उसकी कीमत 4 करोड़ से अधिक आंकी गई है. जिसकी कीमत 50 लाख रुपये प्रति किलो है. आरोपी सिर्फ एक ग्राम, दो ग्राम चरस बेच रहे थे. इससे पहले सूरत के सुनवाली बीच से भी इस तरह के चरस के पैकेट मिल चुके हैं. इस तरह की घटना को लेकर नगर पुलिस मछुआरों से लगातार संपर्क में है. इसी वजह से पुलिस को चरस समेत नशीले पदार्थों को पकड़ने में सफलता मिल रही है.
सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी ने गर्ल्स हॉस्टल के लिए जारी किया सर्कुलर, छोटे कपड़े नहीं पहनने की अपील
Advertisement