दिल्ली: लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन पर बहस के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसकी हर तरफ आलोचना हो रही है. चर्चा के दौरान जब रमेश बिधूड़ी को बीच में टोक दिया तो वह भड़क उठे और उन्होंने दानिश अली को उग्रवादी, आतंकवादी, मुल्ला और कई अन्य अपशब्द भी कहे. इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें चेतावनी दी और उनका भाषण रिकॉर्ड से हटा दिया गया. इस मामले को लेकर विपक्ष भड़क उठा है और भाजपा सांसद की सदस्यता रद्द करने की मांग कर रहा है.
Advertisement
Advertisement
राजनाथ सिंह ने मांगी माफ़ी
इस मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में खेद जताया और माफी मांगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने इन टिप्पणियों को नहीं सुना और अध्यक्ष से आग्रह किया कि अगर विपक्षी सदस्य इन टिप्पणियों से आहत हुए हैं तो उन्हें कार्यवाही से हटा दिया जाए.
क्या है पूरा मामला?
संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन गुरुवार को बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर बोल रहे थे और इसका श्रेय पीएम मोदी को देने पर जोर दे रहे थे. लेकिन इस बीच जब बीएसपी सांसद दानिश अली ने उनको रोका तो वह भड़क गए और उन्होंने सदन में ही दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. उन्होंने दानिश अली के लिए उग्रवादी, आतंकवादी, मुल्ला आदि जैसे अत्यधिक भड़काऊ मुस्लिम विरोधी शब्दों का भी इस्तेमाल किया था.
भड़के विपक्ष की मांग रद्द की जाए सदस्यता
रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने दानिश अली जी को जो कहा है वह अत्यंत निंदनीय है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी है जो अपर्याप्त है. ऐसी भाषा का इस्तेमाल सदन के अंदर या बाहर नहीं होना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं नए संसद भवन की शुरूआत नारी शक्ति से हुई है लेकिन इसकी शुरूआत को रमेश बधूड़ी से हुई है… यह रमेश बिधूड़ी नहीं बल्कि भाजपा पार्टी की सोच है. हमारी मांग है कि रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए.
वहीं इस मामले को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर उन्होंने केवल ‘आतंकवादी’ कहा होता तो हमें इसकी आदत है… उन शब्दों का इस्तेमाल पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ किया गया था. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि भाजपा से जुड़े मुस्लिम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? इससे पता चलता है कि वे हमारे बारे में क्या सोचते हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए.
महुआ मोइत्रा भी बरसीं
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के ‘आतंकवादी’ वाले बयान पर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि मुसलमानों, ओबीसी का अपमान करना भाजपा की संस्कृति का अभिन्न अंग है. अधिकांश लोगों को इसमें कुछ भी ग़लत नहीं दिखता. उन्होंने अपने ट्विट को पीएम मोदी को टैग करते हुए आगे लिखा कि उन्होंने भारतीय मुसलमानों को अपनी ही धरती पर इस तरह डर के माहौल में जीने को मजबूर कर दिया है कि वह हर बात को हंसते हुए सह लेते हैं.
ओवैसी ने पीएम मोदी को अरबी में डब करने का दिया सुझाव
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवेसी ने भी बिधूड़ी का वीडियो साझा करते हुए लिखा “इस वीडियो में “चौंकाने वाला” कुछ नहीं है. भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है. मुझे भरोसा है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. संभावना है कि आगे इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था, मेरा सुझाव है कि PM जल्द इस वीडियो को अरबी में डब करें और अपने हबीबियों को भेजें.”
सूरत पुलिस ने ‘नो ड्रग्स इन सिटी’ अभियान के तहत जब्त की चार करोड़ की चरस, 3 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement