प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता कमल हासन ने सनातन धर्म विवाद में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का बचाव किया है. गौरतलब है कि इससे पहले तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि ने सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया था. जिसकी वजह से उनके खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और भाजपा नेता उनपर हमलावर हैं.
Advertisement
Advertisement
इस बीच, प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता कमल हासन ने उदयनिधि का नाम लिए बिना कहा कि सनातन धर्म पर उनकी टिप्पणी के लिए एक ‘छोटे बच्चे’ को ‘पीड़ित’ किया जा रहा है. उदयनिधि को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने सनातन की बात कही थी. जबकि हम सभी ‘सनातन’ शब्द को पेरियार के कारण ही जान पाए हैं.
मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने कोयंबटूर में पार्टी की बैठक को संबोधित किया. इस बैठक में उन्होंने पेरियार का जिक्र करते हुए कहा कि उदयनिधि के पूर्वजों ने भी इस बारे में काफी बात की थी. पेरियार ने बनारस के मंदिर में पूजा भी की, सिर भी झुकाया और तिलक भी लगाया था. उन्होंने सनातन धर्म के बारे में काफी कुछ सीखा था.
कमल हासन ने कहा कि उन्होंने एक पल में सब कुछ छोड़ दिया और मानव सेवा का रास्ता अपनाया था, उन्होंने अपने अंतिम दिनों तक समाज की सेवा की. कमल हासन ने कहा कि डीएमके या कोई अन्य पार्टी पेरियार पर दावा नहीं कर सकती क्योंकि पूरा तमिलनाडु पेरियार को अपना आदर्श मानता है और उनके विचारों पर विश्वास करता है.
उदयनिधि स्टालिन ने दिया था विवादित बयान
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार में युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने इससे पहले सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारी से की थी. उन्होंने कहा था कि कुछ चीजे ऐसी होती हैं, जिनमें सुधार नहीं बल्कि उन्हें जड़ से खत्म करना चाहिए सनातन धर्म भी इन्हीं में से एक है. उनके इस बयान को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था. इतना ही नहीं उनके खिलाफ कुछ राज्यों में धर्मिक भावना भड़काने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है.
Advertisement