ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है. हैदराबाद में एक जनसभा में ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी (आरजेडी) के नेता संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं. मैंने खड़े होकर कहा कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए, वे मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं.
Advertisement
Advertisement
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी नेता कहते रहे ‘हमारे दो सांसदों ने महिला आरक्षण बिल के खिलाफ वोट किया. 450 सांसदों ने बिल के पक्ष में वोट किया और सिर्फ 2 ने बिल के खिलाफ वोट किया, जब सभी ने कहा कि 450 सांसद मेरे खिलाफ हैं, तब मैंने पूरे देश को बताया कि कांग्रेस और बीजेपी एक साथ हैं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस भी एक साथ हैं.
ओवैसी ने हैदराबाद में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए बसपा सांसद दानिश अली के साथ किए गए अभद्र व्यवहार का भी मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम देखते हैं कि संसद में भाजपा का एक सांसद एक मुसलमान सांसद को गाली देता है. लोग कह रहे हैं संसद में नहीं बोलना चाहिए था, बोल रहे हैं ज़ुबान खराब थी. यह तो आवाम का नुमांइदा है जिसे तुमने वोट दिया… वह दिन दूर नहीं जब देश की संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी… कहां गया आपका सबका साथ, सबका विकास?
इस मौके पर ओवैसी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं. आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, ज़मीन पर आइए मुकाबला करेंगे. कांग्रेस के लोग बहुत बातें करेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं…यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई थी.
छत्तीसगढ़ दौरे पर राहुल गांधी, बिलासपुर में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
Advertisement