प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धानक्या गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पहुंचे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की, उसके बाद उन्होंने जयपुर में परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया. राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले भाजपा चुनावी मोड में आ गई है, भाजपा ने राज्य में परिवर्तन यात्रा कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. परिवर्तन यात्रा के समापन पर पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और गहलोत सरकार पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
गहलोत सरकार पर जमकर बरसे पीएम मोदी
जयपुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है. पिछले पांच साल जिस तरह की सरकार कांग्रेस ने चलाई है वे जीरो नंबर पाने की हकदार है. राज्य की गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों और युवाओं के 5 महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए हैं, इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाएंगे और भाजपा को वापस लाएंगे.
देश के भ्रष्टाचारियों पर कानून का जो डंडा चल रहा है
इसके अलावा उन्होंने कहा कि संकेत साफ है कि राजस्थान का मौसम बदल चुका है. मैं राजस्थान के हर भाजपा कार्यकर्ता और जनता को इन सफल यात्राओं(परिवर्तन यात्रा) के लिए बधाई देता हूं…आज पूरी दुनिया में भारत के सामर्थ्य की वाहवाही हो रही है. हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा जहां कोई नहीं पहुंच पाया. जी 20 में भारत की सफलता से भारत के विरोधी देश भी हैरान हैं, परेशान हैं. भारत ने गणेश चतुर्थी के दिन अपने नए संसद भवन से काम-काज शुरू किया है और नई ससंद से सबसे पहला काम भाजपा सरकार ने अपनी बहन-बेटियों को समर्पित किया है.
जयपुर में परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है …और ये मैं सिर्फ हवा में नहीं कह रहा हूं, बल्कि बीते 9 वर्षों में मेरा ट्रैक रिकॉर्ड यही रहा है. जब नीयत साफ होती है, जब खुद पर भरोसा होता है तब गारंटी पूरी करना सरकार की पहचान बन जाती है. हमने भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गारंटी दी थी और आज देश के भ्रष्टाचारियों पर कानून का जो डंडा चल रहा है, वो सब देख रहे हैं.
महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों दोनों सदनों में पास होने वाले महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कांग्रेसी आज महिला आरक्षण की बात कर रहे हैं, ये काम वो 30 साल पहले कर सकते थे. जब-जब मौका मिला तब कर सकते थे, लेकिन सच्चाई ये है कि कांग्रेसी कभी चाहते ही नहीं थे कि महिलाओं को 33% आरक्षण मिले. आज भी अगर ये नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में आए हैं तो मन से नहीं आए हैं. ये महिलाओं के दवाब के परिणाम के कारण समर्थन में आए हैं.
इसके अलावा पीएम ने कहा कि राजस्थान के हर क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है. यहां की कांग्रेस सरकार युवाओं को अवसर नहीं बल्कि धोखा दे सकती है. यहां जितनी बार पेपर लीक होते हैं, हर बार पूरे राज्य को शर्मिंदगी से भर देते हैं. यहां की कांग्रेस सरकार पेपर लीक माफिया को संरक्षण देती है. मैं आज राजस्थान के युवाओं को भरोसा देता हूं कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा.
NDA से नजदीकियों पर नीतीश का जवाब, कौन क्या कहता है इसमें दिलचस्पी नहीं मैं विपक्ष को…
Advertisement