महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत और अंबादास दानवे की मुश्किलें बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के खिलाफ बयान को लेकर दोनों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई की मांग की गई है.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी विधायक नितेश राणे ने विधानसभा सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि संजय राउत और अंबादास विधानसभा अध्यक्ष पर दबाव बनाने के लिए लगातार बयान दे रहे हैं. उनका बयान राजनीति से प्रेरित है. ऐसे में जब राज्य में विधायकों की अयोग्यता का मामला लंबित है तो उनका बयान कार्यवाही को प्रभावित करने का प्रयास है. इसलिए इन दोनों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई की मांग की गई है.
संजय राउत ने क्या कहा?
महाराष्ट्र में बीजेपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को लेकर संजय राउत ने कहा कि संविधान, कानून और विधायिका को बेईमानी से लटकाया जा रहा है. वे संवैधानिक पद पर बैठकर अवैध तरीके से गठित सरकार चला रहे हैं. संजय राउत ने ये भी कहा कि- अगर विधानसभा अध्यक्ष तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं उनकी तानाशाही नहीं चेलगी. राऊत ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि विधानसभा अध्यक्ष एक तरफा कार्रवाई कर रहे हैं.
अंबादास दानवे ने क्या कहा
अंबादास दानवे विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं. उन्होंने भी राउत जैसा ही बयान दिया था. दानवे ने कहा कि देरी से न्याय मिलना भी अन्याय है और यह अन्याय विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार बनने के बाद उद्धव गुट के विधायकों ने सरकार में शामिल विधायकों पर दलबदल का आरोप लगाया था. इसके बाद एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों ने भी उद्धव गुट के विधायकों पर इसी तरह के आरोप लगाए थे. मामला फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष के पास लंबित है.
केंद्र के सख्त रवैये के बाद कनाडा का बदला सुर, रक्षा मंत्री बोले- भारत के साथ रिश्ते हमारे लिए अहम
Advertisement