कनाडा ने भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाकर मुश्किलों में फंस गया है, कई देश लगातार कनाडा के इस फैसले का आलोचना कर रहे हैं. अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के समर्थन के बाद अब पड़ोसी देश श्रीलंका ने भी भारत का समर्थन किया है. कनाडा-भारत के बीच चल रहे विवाद के बीच श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कहा कि कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है.
Advertisement
Advertisement
बिना सबूत के ऐसे आरोप लगाते हैं कनाडाई प्रधानमंत्री: अली साबरी
भारत-कनाडा विवाद पर श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है. कनाडाई प्रधानमंत्री के पास बिना किसी सबूत के कुछ अपमानजनक आरोप लगाने का यही तरीका है. यही बात उन्होंने श्रीलंका के लिए भी की, यह कहना कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ था, एक भयानक, सरासर झूठ था. सभी जानते हैं कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ था. साबरी ने आगे कहा कि मैंने कल देखा कि कनाडाई पीएम का किस तरह नाज़ियों से जुड़े किसी व्यक्ति का गर्मजोशी से स्वागत कर रहा था, यह संदिग्ध है.
हम भारत का समर्थन करते हैं: श्रीलंका
भारत पर कनाडा के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत की प्रतिक्रिया बहुत कड़ी थी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम भारत का समर्थन करते हैं. मेरे जीवन के 40 साल श्रीलंका में विभिन्न प्रकार के आतंकवाद का सामना करते हुए बीते हैं. मैंने आतंकवाद के कारण कई मित्रों और सहकर्मियों को खो दिया है.
कनाडाई प्रधानमंत्री ने आरोपो को दोहराया
इससे पहले न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि मैं भारत सरकार से हमारे साथ मिलकर काम करने, इन आरोपों को गंभीरता से लेने और न्याय होने देने का आह्वान करता हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कानून के शासन वाले देश में हमारा दायित्व है कि हम यह सुनिश्चित करें कि ऐसी प्रक्रियाएं कठोर और स्वतंत्र तरीके से सामने आएं और हम यही कर रहे हैं. हम अंतरराष्ट्रीय आधारित व्यवस्था के लिए खड़े हैं. इसके साथ उन्होंने अपने दावे को दोहराते हुए कहा कि जैसा कि मैंने सोमवार को कहा था, यह मानने के विश्वसनीय कारण हैं कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर एक कनाडा के नागरिक की हत्या में शामिल थे, हम भारत सरकार से इस मामले की सच्चाई जानने के लिए आगे बढ़कर हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं.
रूस पर यूक्रेन का बड़ा मिसाइल हमला, शीर्ष कमांडर समेत 34 अधिकारियों को मार गिराने का दावा
Advertisement