अहमदाबाद: पीएम मोदी आज से दो दिनों के लिए गुजरात दौरे पर आ रहे हैं. वह 5206 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी गुजरात को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे. साथ ही कल पीएम मोदी दाहोद को एक अहम तोहफा देंगे. पीएम मोदी ऐतिहासिक छाब तालाब का उद्घाटन करेंगे. 117 करोड़ रुपये की लागत से तालाब का जीर्णोद्धार किया गया है, तालाब को विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. इस तालाब का स्मार्टी सिटी प्रोजेक्ट के तहत जीर्णोद्धार किया गया है.
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी 27 सितंबर को छोटाउदयपुर जिले का करेंगे दौरा
पीएम मोदी 27 सितंबर को छोटाउदयपुर जिले का दौरा करेंगे. इसके अलावा वह बोडेली से विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे. वह मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत किए गए कामों का शुभारंभ करेगा. इस योजना के तहत 1426 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट रूम, कंप्यूटर लैब, नई कक्षाओं सहित सुविधाओं को जोड़ा गया है. इसके अलावा 7500 गांवों में वाई-फाई सुविधा शुरू की जाएगी. 277 करोड़ के सड़क एवं भवन विभाग के कार्यों का उद्घाटन भी किया जाएगा.
दाहोद में एक नया एफएम स्टूडियो लॉन्च करेंगे
मिल रही जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान 251 करोड़ रूपये के शहरी विकास विभाग के कार्यों और 80 जल आपूर्ति विभाग के कार्यों का लोकार्पण करेंगे, इसके साथ ही वह दाहोद में नवोदय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे. साथ ही दाहोद में एक नया एफएम स्टूडियो भी लॉन्च करेंगे. उसके बाद 27 सितंबर को ही वह वडोदरा जाएंगे. नवलखी मैदान में पीएम मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे.
यह है पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आ रहे हैं, वह 26 सितंबर को शाम 7 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह रात्रि विश्राम के लिए गांधीनगर रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी राजभवन में अहम बैठकें करेंगे. 27 सितंबर को साइंस सिटी में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद वह सुबह 10 बजे साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात समिट के 20 साल पूरे होने के जश्न कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. साइंस सिटी में आयोजित कार्यक्रम खत्म करने के बाद पीएम बोडेली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. बोडेली में कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम मोदी वडोदरा पहुंचेंगे. पीएम दोपहर 3 बजे वडोदरा में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं वडोदरा में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शाम 4 बजे वडोदरा से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगें.
दिल्ली में 25 करोड़ की ज्वेलरी चोरी, दीवार में सेंध लगाकर वारदात को दिया अंजाम
Advertisement