राजस्थान में मिड-डे मील घोटाले में शामिल लोगों पर ईडी ने अपना शिकंजा कस दिया है. आज इस मामले में ईडी ने राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के दस ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. ईडी ने यह कार्रवाई मिड डे मील घोटाले को लेकर की है. इस सिलसिले में ईडी ने राज्य के गृह राज्य मंत्री यादव के जयपुर, कोटपूतली, बहरोड़ और विराटनगर समेत 10 ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ईडी घोटाले से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है. ईडी की कार्रवाई से राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है.
Advertisement
Advertisement
मिड-डे मील घोटाले के खिलाफ ईडी की कार्रवाई
छापेमारी के लिए ईडी की टीम सुबह ही राजस्थान पहुंच गई थी. इसके बाद गृह राज्य मंत्री यादव के कोटपूतली समेत अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की गई. इसी मामले में एक साल पहले आयकर विभाग की टीम ने राजस्थान में कई जगहों पर छापेमारी की थी. उस वक्त गृह राज्य मंत्री के दफ्तर पर भी छापा मारा गया था. अब इस मामले में अब ईडी ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
साल भर में आयकर विभाग ने छापेमारी की
ईडी के मुताबिक, मिड-डे मील घोटाला बच्चों के लिए पौष्टिक आहार निर्धारित दरों से कहीं ज्यादा कीमत पर खरीदा गया था. इसमें गृह मंत्री राजेंद्र यादव की कंपनियां शामिल थीं. यह मामला गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव से जुड़ा होने के कारण काफी चर्चा में आया था, तब भी इसे लेकर खूब राजनीति हुई थी. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ईडी की इस कार्रवाई से एक बार फिर सियासत गरमाने के आसार हैं.
राज्य का सियासी पारा गरम
राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के घर पर छापेमारी से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. पिछले कुछ सालों में जब भी ईडी ने राजस्थान में कार्रवाई की है तो सीएम अशोक गहलोत समेत कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. सीएम गहलोत कई मंचों से केंद्र सरकार पर ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगा चुके हैं. ईडी मिड-डे मील घोटाले से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है.
आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर PM, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, जाने पूरा कार्यक्रम
Advertisement