उत्तरी इराक में एक चौंकाने वाली घटना घटी है. शादी समारोह के दौरान एक हॉल में अचानक आग लग गई थी. इस भीषण आग हादसे में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 150 से ज्यादा के घायल होने की जानकारी मिल रही है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि जो लोग झुलसे हैं उनमें से कईयों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.
Advertisement
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि आग इराक के निनेवेह प्रांत के हमदानिया इलाके में मौजूद एक हॉल में लगी थी. यह मोसुल के ठीक बाहर ईसाई बहुल इलाका है. यह बगदाद से लगभग 335 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है. घटना के बाद राहत और बचाव की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को आसपास के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है. आग की वजह से कुछ लोगों की दम घुटने और कुछ की झुलसने की वजह से मौत होने की संभावना जताई जा रही है.
जांच के दिए गए आदेश
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मैरिज हॉल में लगी आग की लपटें देखी जा सकती हैं. आग लगने के बाद जब लोग घटनास्थल पहुंचे तो चारे तरफ तबाही का मंजर दिख रहा था. घटना में झुलसे कई लोगों में ऑक्सीजन की कमी थी उनको फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल बद्र ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोहम्मद शीला अल सुदानी ने आग की घटना का जांच के आदेश दिए है.
फिलहाल आग किस वजह से लगी इसको लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन स्थानिक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मैरिज हॉल में की गई आतिशबाजी की वजह से आग लगी थी और फिर आग ने विकराल रूप धारण और लिया और शादी की खुशियां मातम के माहौल में तब्दील हो गई. इस हादसे में दूल्हा और दुल्हन की भी मौत होने की जानकारी सामने आई है.
संबित पात्रा ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- छत्तीसगढ़ सरकार धर्मांतरण को दे रही है बढ़ावा
Advertisement