अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. आज उनकी यात्रा का दूसरा और अंतिम दिन है. वह सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं और सार्वजनिक रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात की 20 साल की सफलता के जश्न में भाग लेने के बाद, पीएम मोदी ने आज छोटाउदयपुर के बोडेली में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उसके बाद अब वह वडोदरा पहुंचे जहां मध्य गुजरात की महिलाओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
Advertisement
Advertisement
लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण की घोषणा के बाद पहली बार गुजरात आने पर मध्य गुजरात की महिलाओं ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वडोदरा में गणेश उत्सव की धूम है और नवरात्रि की तैयारियां चल रही हैं, इस अवसर पर मुझे लाखों बहनों का आशीर्वाद लेने का अवसर मिला है. इस अवसर पर, मेरी प्रत्येक बहन के चरणों में कोटि वंदन. पीएम मोदी ने कहा कि इस शहर ने मेरे जीवन को आकार देने में काफी योगदान दिया है. हमें इस बात का गर्व है कि हम गुजरात की नारी-शक्ति को संकट से बाहर निकालने में सफल हुए हैं.
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में रोडशो किया।
प्रधानमंत्री मोदी भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/MdIxGYJN08
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा में ‘नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम’ को संबोधित करते हुए आगे कहा कि गुजरात की माताओं-बहनों की इच्छा शक्ति ने गुजरात का भाग्य बदल दिया है. गुजरात में महिला विकास की सफलता विकसित भारत के सपनों का उदाहरण साबित हो रही है. 2014 के बाद गुजरात में जो अभियान चला उसके बाद मुझे दिल्ली भेजा गया, वहां गया और राष्ट्रीय योजनाओं को लागू किया. गुजरात में बेटियों को शिक्षा दिलाने के लिए बालिका शिक्षा यात्रा शुरू की थी.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के वडोदरा में ‘नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम’ में शामिल हुए। https://t.co/nhurc4b84K pic.twitter.com/PBqiVcLRZD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2023
इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्ष के गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि क्या आपको लगता है कि यह लोग सुधर गए हैं, ऐसा नहीं नारी शाक्ति की वजह से इनको इस बिल के समर्थन में वोट करना पड़ा था. यह लोग तो तीन दशकों तक इस बिल को रोक रखा था, इनका रिकॉर्ड देखिए, क्या-क्या बहाने बनाए हैं, लोकसभा में बिल फाड़ देने वाले लोग आज दावा कर रहे हैं कि वह इस बिल को लेकर आए हैं. पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि घमंडिया गठबंधन महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद अब महिलाओं को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं.
संजय राउत ने CM शिंदे पर बारिश से प्रभावित लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज करने का लगाया आरोप
Advertisement