देश का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर अब भी जातीय हिंसा की आग में झुलस रहा है. कुछ दिनों की शांति के बाद राज्य में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई थी. लेकिन इंटरनेट सेवा शुरू होने के बाद दो छात्रों की हत्या की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. उसके बाद एक बार फिर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य में अशांति को लेकर पीएम मोदी और राज्य सरकार पर हमला बोला है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि मणिपुर के लोग इतने लंबे समय से परेशान हैं लेकिन पीएम मोदी को राज्य का दौरा करने का समय तक नहीं मिल रहा है. बीजेपी की वजह से मणिपुर युद्ध का मैदान बन गया है. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वह एक अयोग्य मुख्यमंत्री हैं.
खड़गे ने क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मणिपुर के लोग 147 दिनों से पीड़ित हैं लेकिन पीएम मोदी के पास राज्य का दौरा करने का समय नहीं है. इस हिंसा में छात्रों को निशाना बनाए जाने की चौंकाने वाली तस्वीरों ने एक बार फिर पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. अब यह स्पष्ट है कि इस संघर्ष में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को हथियार बनाया गया था.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि बीजेपी के कारण खूबसूरत राज्य मणिपुर युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया है. अब समय आ गया है कि पीएम मोदी बीजेपी के अयोग्य मणिपुर मुख्यमंत्री को बर्खास्त करें. पहला निर्णय आगे होने वाली किसी भी उथल-पुथल को नियंत्रित करना होगा.
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले हिंसाग्रस्त मणिपुर में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर 17 साल के छात्र हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 साल के छात्र फिजाम हेमजीत की दो तस्वीरें वायरल हो गई थी. पहली तस्वीर में ये दोनों घास के मैदान में बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में माना जा रहा है कि इनकी हत्या कर दी गई है. इस फोटो में उनके पीछे हथियार थामे दो लोग भी नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद सीएम एन बीरेन सिंह ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं इस मामले की जांच भी सीबीआई कर रही है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में एजेंडाधारी देशों को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लगाई फटकार
Advertisement