कन्नड़ समर्थक और किसान संगठनों ने तमिलनाडु को कावेरी का पानी छोड़ने के विरोध में शुक्रवार को कर्नाटक बंद का ऐलान किया है. जिससे खासकर राज्य के दक्षिणी हिस्से में लोगों का सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. बेंगलुरु में यह दूसरी हड़ताल है, क्योंकि इससे पहले 26 सितंबर को भी बंद का ऐलान किया था. कर्नाटक रक्षा वेदिके, कन्नड़ चालुवली और प्रमुख संगठन ‘कन्नड़ ओक्कुटा’ सहित विभिन्न किसान संगठनों ने सुबह से शाम तक राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. लेकिन बेंगलुरु पुलिस ने शहर में किसी भी प्रकार के बंद को मंजूरी नहीं दी है और बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध के साथ धारा 144 लागू कर दिया है.
Advertisement
Advertisement
कर्नाटक बंद को लेकर पुलिस ने क्या कहा?
बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि कर्नाटक में कई संगठन तमिलनाडु को कावेरी का जल छोड़े जाने के विरोध में 29 सितंबर को राज्यव्यापी बंद के लिए एक साथ आ रहे हैं. पुलिस आयुक्त ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जोर दिया कि सभी प्रकार के बंद निषिद्ध हैं. फ्रीडम पार्क विरोध प्रदर्शनों और रैलियों के लिए एकमात्र अनुमत स्थान है. यदि संपत्ति को कोई नुकसान होता है, तो विरोध करने वाला संगठन लागत के लिए जिम्मेदार होगा.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
बेंगलुरु पुलिस ने अत्तिबेले के पास कावेरी जल मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कन्नड़ समर्थक संगठनों के सदस्यों को हिरासत में लिया. बेंगलुरु ग्रामीण एसपी मल्लिकार्जुन बलदांडी के मुताबिक हमने इस संबंध में सभी उचित व्यवस्थाएं की हैं, विशेष रूप से अत्तिबेले बॉर्डर पर क्योंकि यह बेंगलुरु शहर में वाहनों के प्रवेश का बिंदु है, हमने लगभग 200 अफसरों को तैनात किया है. पहले भी दो संगठन इस मुद्दे पर आकर विरोध कर चुके हैं. हमने एहतियातन लगभग 50 लोगों को हिरासत में लिया है.
कावेरी नदी का जल छोड़े जाने के मुद्दे पर तमिलनाडु के त्रिची में किसान संघ ने कावेरी जल में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया. किसान तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं. वहीं इस बंद को लेकर मांड्या के डीसी ने कहा कि मांड्या जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और स्कूल और कॉलेज कल बंद रखने का आदेश दिया गया है.
शॉपिंग मॉल और सिनेमाघर बंद रहेंगे
राज्य के सभी शॉपिंग मॉल और सिनेमाघर बंद रहेंगे. वह पहले ही कर्नाटक बंद को अपना समर्थन दे चुके हैं. सभी सरकारी और निजी बैंक बिना किसी बदलाव के अपने समय पर खुलेंगे. वहीं, सभी आपातकालीन सेवा से संबंधित वाहन जैसे एम्बुलेंस, फार्मा वाहन और अन्य महत्वपूर्ण सामान ले जाने वाले वाहन चलते रहेंगे. अस्पताल और मेडिकल स्टोर भी सामान्य रूप से खुलेंगे.
कर्नाटक के उत्तरी हिस्सों जैसे बेल्लारी, कलाबुर्गी, बीदर, बागलकोट, विजयपुरा, यादगीर, हुबली-धारवाड़, गडग, हावेरी, कोप्पल और दावणगेरे के किसानों और व्यापारियों ने बंद को नैतिक समर्थन दिया है, लेकिन कहा है कि वे अपना कारोबार बंद नहीं करेंगे.
Advertisement