दिल्ली: लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान देने वाला महिला आरक्षण बिल लोकसभा और फिर राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित हो गया है. राज्यसभा में इस बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि इसके विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा था. महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पास होने के बाद अब इसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है. राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही यह बिल ‘नारी शक्ति वंदन कानून’ बन जाएगा. इस बीच बीआरएस एमएलसी के. कविता ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दलों के दबाव में बीजेपी ने यह बिल पास कराया है.
Advertisement
Advertisement
विपक्षी दलों के दबाव के कारण यह विधेयक पारित हो गया
महिला आरक्षण बिल पर मीडिया से बात करते हुए बीआरएस एमएलसी कविता ने कहा कि ये पूरे महिलाओं का हक है हम सब जश्न मनाएंगे. ये कोई बीजेपी की देन नहीं है हम सब लोगों ने जमकर आंदोलन किया, सारे पार्टियों पर दबाव डाला तब जाकर ये बिल बना है. इसमें OBC महिलाओं को शामिल नहीं किया गया है इसका हमें दुख है. इस बिल को तुरंत क्यों लागू नहीं किया जा रहा है? आप महिलाओं को एक तरफ से कह रहे हो कि आप उनके साथ हो लेकिन महिलाओं को ये अभी तक महसूस नहीं हो रहा है.
इंडिया गठबंधन पर भी साधा निशाना
इसके अलावा के. कविता ने कहा कि आज INDIA का जो गठबंधन है वो कल तक रहेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है क्योंकि 5 राज्यों के चुनाव होंगे और संसद चुनाव से पहले सीट-बंटवारे का मुद्दा होगा. उसके बाद स्थिति अलग होगी. जब नतीजे आएंगे, तो उसके बाद स्थिति अलग होगी. ऐतिहासिक रूप से इस देश में प्री-पोल गठबंधन बहुत सफल नहीं रहे हैं इसलिए हम निश्चित रूप से इंतजार करेंगे. लेकिन बीआरएस एक राष्ट्रीय पार्टी है जिसका राष्ट्रीय एजेंडा और यूनिवर्सल एजेंडा है. यह कर्नाटक में एक एजेंडा और तेलंगाना में दूसरे एजेंडे वाली कांग्रेस पार्टी की तरह नहीं है.
गिनाईं बीजेपी की कमियां
बीजेपी की कमियां गिनाते हुए के. कविता ने आगे कहा कि दक्षिण की राजनीति बिल्कुल अलग है. यहां के लोग हमेशा देखते हैं कि कौन सी पार्टी उनके क्षेत्र के मुद्दों को उठाती है और यही कारण है कि यहां का परिणाम अलग होता है. बीजेपी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में तेलंगाना के लिए कुछ नहीं किया. तो बीजेपी को कर्नाटक की तरह तेलंगाना में भी नकारात्मक नतीजे मिलेंगे.
दिल्ली: एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर बाजार पहुंचे राहुल गांधी, कारीगरों से की मुलाकात
Advertisement