अहमदाबाद: गुजरात सहित पूरे देश में इस समय हार्ट अटैक के मामलों में चिंताजनक वृद्धि दर्ज की जा रही है. बड़ी उम्र से लेकर युवा तक हार्ट अटैक का शिकार बन रहे हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात के हिम्मतनगर जिला में 21 साल के एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. राज्य में दो दिन में तीन युवकों की मौत अटैक से हो चुकी है.
Advertisement
Advertisement
जवान बेटे की मौत से परिवार में मातम का माहौल
गुजरात में जहां हार्ट अटैक से मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं आज एक और युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. हिम्मतनगर में 21 साल के केविन रावल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृतक केविन रावल की कल देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. केविन रावल ने रोबोटिक्स विज्ञान में पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में था. जवान बेटे की अचानक असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
दो दिन में तीन युवकों की मौत
अभी तीन दिन पहले अहमदाबाद के एक युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. हर्ष संघवी नाम का युवक राजस्थान से लौट रहा था, तभी बस में अचानक उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई थी. इसके अलावा जामनगर और सूरत में दिल का दौरा पड़ने की दो घटनाएं सामने आई थीं, जामनगर के पटेल पार्क इलाके में एक 19 वर्षीय युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. इसके अलावा सूरत के कतारगाम जीआईडीसी इलाके में रहने वाले एक अन्य युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.
गुजरात में 2 दिनों तक थंडरस्टॉर्म एक्टिव रहेगा, मौसम विभाग ने जताई मध्यम बारिश की संभावना
Advertisement