तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के. अन्नामलाई लगातार विवादों में हैं. इस बार उन्होंने एक महिला रिपोर्टर के साथ ऐसा व्यवहार किया, जिसके कारण हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है. दरअसल, महिला पत्रकार ने अन्नामलाई से बीजेपी से जुड़ा एक सवाल पूछा, जिस पर वह नाराज हो गए और महिला पत्रकार को फटकार लगा दी. उनके इस हरकत की कोयंबटूर प्रेस क्लब ने कड़ी आलोचना की है. विवाद बढ़ने पर अन्नामलाई को सफाई देने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
Advertisement
Advertisement
महिला पत्रकार ने पूछा था सवाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महिला पत्रकार ने अन्नामलाई से पूछा कि अगर वह बीजेपी तमिलनाडु के अध्यक्ष नहीं होते तो क्या वह पार्टी में बने रहते, यह सवाल सुनकर अन्नामलाई गुस्सा हो गए और उन्होंने रिपोर्टर से कहा कि आपको मेरे पास आकर बैठना चाहिए ताकि जो भी उन्हें टीवी पर देख रहा है उसे पता चल जाए कि यह सवाल किसने पूछा है. वह महिला रिपोर्टर को अपने पास आकर बैठने के लिए मजबूर कर रहे थे.
बीजेपी नेता अन्नामलाई ने क्या कहा?
तमिलनाडु भाजपा चीफ अन्नामलाई ने कहा कि यहां आओ और मेरे बगल में बैठो, लोगों को टीवी पर यह देखने का मौका मिलना चाहिए कि मुझसे यह सवाल किसने पूछा? सवाल पूछने का एक तरीका होता है. 8 करोड़ लोगों को उस व्यक्ति को जानना चाहिए जिसने इतना शानदार सवाल पूछा है ? जब वह लगातार महिला रिपोर्टर पर ऐसा करने के लिए दबाव बना रहे थे, तब मौके पर मौजूद अन्य साथी पत्रकारों ने इस पर आपत्ती भी जताई थी.
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मैं पूर्णकालिक नेता नहीं हूं. मेरी पहचान एक किसान के रूप में है. उसके बाद मैं नेता हूं और बीजेपी से जुड़ा हूं. वहीं बाकी पत्रकारों ने अन्नामलाई की इस हरकत पर नाराजगी जताई और जब उन्होंने विरोध किया तो अन्नामलाई कहने लगे कि मैं तो सिर्फ सवाल ठीक से पूछने के लिए कह रहा था. मैं अच्छे इरादों से तुम्हारी बहन को सलाह दे रहा था.
असम CM हिमंत बिस्वा का बड़ा बयान, बोले- भाजपा को अगले 10 सालों तक मियां वोट की जरूरत नहीं
Advertisement