अहमदाबाद: शहर में चल रहे जुए के अड्डों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सरखेज और थलतेज के बाद अब मनपसंद जिमखाना में चलने वाले जुए के अड्डे पर छापेमारी की है. देर रात छापेमारी कर पुलिस ने 27 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है.
Advertisement
Advertisement
व्यायामशाला में 27 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया
प्राप्त विवरण के अनुसार, अहमदाबाद के दरियापुर में स्थित मनपसंद जिमखाना में अब तक कई बार छापेमारी की जा चुकी है. छापेमारी के बाद कुछ दिनों तक जुआ नहीं खेला जाता है, लेकिन वक्त गुजरने के साथ पुलिस का डर खत्म हो जाता है और मनपसंद जिमखाने में जुआरियों की भीड़ लगने लगती है.
क्राइम ब्रांच को दरियापुर में पुलिस स्टेशन से काफी करीब स्थित मनपसंद जिमखाना में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने देर रात वहां छापेमारी की थी. इस दौरान जिमखाना में करीब 27 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया था. जिम की आड़ में जुए का अड्डा चलाने वाले गोविंद पटेल को भी गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के बाद क्राइम ब्रांच ने लाखों की नकदी, मोबाइल फोन, वाहन और जुए के उपकरण जब्त किए हैं.
बिहार सरकार ने जारी किया जातिगत गणना का डेटा, 36 प्रतिशत अति पिछड़ा वर्ग, 27 फीसदी OBC
Advertisement