मुंबई: महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित शंकरराव चौहान सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई. जिनमें से 12 नवजात शिशु भी शामिल हैं. इस घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया और मामले की जांच की मांग की. इस मामले में अब विपक्ष ने भी शिंदे सरकार को घेरा है. प्रियंका गांधी, शरद पवार समेत कई नेता सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत को बर्खास्त करने की मांग को लेकर विपक्ष ने एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधा है.
Advertisement
Advertisement
राहुल और प्रियंका गांधी ने शिंदे सरकार को घेरा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर कहा कि नांदेड़, महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में दवाइयों की कमी से 12 नवजात शिशुओं समेत 24 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. भाजपा सरकार हज़ारों करोड़ रुपए अपने प्रचार पर खर्च कर देती है, मगर बच्चों की दवाइयों के लिए पैसे नहीं हैं? भाजपा की नज़र में ग़रीबों की ज़िंदगी की कोई कीमत नहीं है.
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि दवाओं की कमी के चलते महाराष्ट्र में 12 शिशुओं समेत 24 मरीजों की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाये.
नांदेड़ के डॉ. शंकरराव चव्हाण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 24 मरीजों की मृत्यु पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सासंद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की आरोग्य स्थिति हमेशा ऊपर रही है लेकिन पिछले 1 साल से महाराष्ट्र के सभी शासकीय विभाग जिस तरह से काम कर रहे हैं, न स्वास्थ्य मंत्री को चिंता है, न स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है और न ही डॉक्टर काम कर रहे हैं, किसी का नियंत्रण नहीं है. स्वास्थ्य विभाग महाराष्ट्र में सबसे उपेक्षित विभाग है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र कैबिनेट आज एक बैठक में नांदेड़ अस्पताल में हुई मौतों पर चर्चा करेगी. कैबिनेट इस घटना को लेकर जांच समिति बनाने पर फैसला कर सकती है.
महाराष्ट्र सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि छोटे बच्चों की संख्या 4-5 थी. मुझे बताया गया कि दवाइयों, डॉक्टरों की कोई कमी नहीं थी, इसके बावजूद ऐसा क्यों हुआ इसका हम जायज़ा करेंगे. इस मामले में समिति गठित की गई है, हमारे कमिश्नर और डायरेक्टर वहां गए हैं, मैं भी वहां जा रहा हूं.
राजौरी के जंगल में आतंकियों से झड़प, 9 पैरा कमांडो यूनिट के तीन जवान घायल
Advertisement