भारत और कनाडा के बीच विवाद दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. भारत ने कनाडा के आरोपों को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया था. उसके बाद दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों के कारण भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं. अब भारत सरकार ने कनाडा के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है.
Advertisement
Advertisement
कनाडा को भारत की चुनौती
खालिस्तान विवाद पर भारत सरकार ने कनाडा को खुली चुनौती दी है. कनाडा को अपने राजनयिकों को देश से वापस बुलाने के लिए कहा गया है. भारत सरकार ने कनाडा से 10 अक्टूबर तक अपने 40 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा है. बताया जा रहा है कि कनाडा के 62 राजनयिक भारत में मौजूद हैं और नई दिल्ली ने उनसे संख्या घटाकर 41 करने को कहा है.
भारत और कनाडा के बीच कैसे बढ़ा विवाद?
जून में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी. पिछले माह कनाडा की संसद में पीएम ट्रूडो ने दावा किया था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल थे. उन्होंने वहां की संसद में कहा कि हमें सबूत मिले हैं कि निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है. जिसके बाद भारत ने कनाडा से सबूत मांगे थे, लेकिन कनाडा ने अभी तक कोई सबूत नहीं दिया है जिसकी वजह से उसकी चौतरफा आलोचना हो रही है. लेकिन कनाडाई पीएम के इस बयान की वजह से भारत और कनाडा का रिश्ता अपने नाजुक दौर से गुजर रहा है.
कनाडाई प्रधानमंत्री ने आरोपो को दोहराया
इससे पहले न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि मैं भारत सरकार से हमारे साथ मिलकर काम करने, इन आरोपों को गंभीरता से लेने और न्याय होने देने का आह्वान करता हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कानून के शासन वाले देश में हमारा दायित्व है कि हम यह सुनिश्चित करें कि ऐसी प्रक्रियाएं कठोर और स्वतंत्र तरीके से सामने आएं और हम यही कर रहे हैं. हम अंतरराष्ट्रीय आधारित व्यवस्था के लिए खड़े हैं. इसके साथ उन्होंने अपने दावे को दोहराते हुए कहा कि जैसा कि मैंने सोमवार को कहा था, यह मानने के विश्वसनीय कारण हैं कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर एक कनाडा के नागरिक की हत्या में शामिल थे, हम भारत सरकार से इस मामले की सच्चाई जानने के लिए आगे बढ़कर हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं.
Advertisement