दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी दिल्ली की विवादास्पद शराब नीति की जांच के लिए की जा रही है.
Advertisement
Advertisement
इससे पहले उनके करीबी खास लोगों पर कार्रवाई की गई थी
इससे पहले संजय सिंह के करीबियों पर छापेमारी की गई थी. लीकर घोटाले की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम शामिल था. शराब नीति घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया भी जेल में बंद हैं. इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के ज्यादातर नेता जांच एजेंसियों के रडार पर आ चुके हैं. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले साल मई में आप सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया था. बीमारी के कारण सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद वह फिलहाल जमानत पर हैं.
क्या है पूरा मामला?
एलजी ने दिल्ली सचिव की रिपोर्ट के आधार पर मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. रिपोर्ट पिछले साल 8 जुलाई को भेजी गई थी. जिसमें पिछले साल लागू की गई आबकारी नीति पर सवाल उठाए थे. आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में लापरवाही के साथ-साथ नियमों की अवहेलना और नीति कार्यान्वयन में गंभीर चूक के आरोप हैं. आरोपों में निविदा को अंतिम रूप देने में अनियमितता और निविदा के बाद वरीय विक्रेताओं का पक्ष लेना भी शामिल है. रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि शराब विक्रेताओं की लाइसेंस फीस माफ कर सरकार को 144 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
सियासी पार्टियों ने केंद्र पर साधा निशाना
AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी को लेकर पार्टी की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ PM मोदी का डर है क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं. मैं PM मोदी से कहना चाहती हूं कि हम सब अरविंद केजरीवाल के मजबूत सिपाही हैं हम डरने वाले नहीं हैं, चाहे वे ED-CBI या किसी को भी भेजें.
वहीं इस मामले को लेकर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि अब ये सिलसिला चुनाव तक चलेगा. PM मोदी और अमित शाह की टीम ने ये बता दिया है कि 2024 के चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. कल न्यूजक्लिक के ठिकानों व तमाम पत्रकारों पर और आज संजय सिंह के आवास पर छापेमारी हो रही है. हांडी भर चुकी है, फूटने वाली है.
सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी को लेकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आनंद दुबे ने कहा कि कल पत्रकारों के यहां छापेमारी हुई, शाम को TMC के नेताओं को घसीटा गया और आज संजय सिंह के आवास पर छापेमारी चल रही है. देश में विपक्ष की अब कोई आवश्यकता नहीं बची है. अब यही सब लोकतंत्र में बचेगा? इसलिए हम सरकार चुनते हैं? इतना अहंकार अच्छी बात नहीं है.
Advertisement