दिल्ली: पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से पहले एक बार फिर से मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसमें उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है. इस फैसले से अब इस योजना के लाभार्थियों को 600 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा.
Advertisement
Advertisement
अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 600 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. हमने रक्षा बंधन और ओणम के मौके पर एलपीजी सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती की थी. जिसकी वजह से कीमत 1100 रुपये से घटकर 900 रुपये हो गई है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को 700 रुपये में गैस मिल रहा था. अब उज्ज्वला योजना की लाभार्थी की बहनों को 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, इसलिए अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 600 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा.
रक्षाबंधन पर केंद्र ने दिया था तोहफा
इससे पहले 29 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया था. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई थी. महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन पर बड़ा ऐलान किया था. सभी उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी. जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी.
इससे पहले 1 अगस्त को पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की थी. लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, जिससे देश के ज्यादातर राज्यों में कीमत ग्यारह सौ के पार पहुंच गई थी. लेकिन अब इस कटौती की वजह से 910 रुपये प्रति सिलेंडर की कीमत हो गई है.
संजय सिंह पर छापेमारी को लेकर राउत ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- ED-CBI के जरिए भाजपा…
Advertisement