अहमदाबाद: भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद और खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा दी गई धमकी के बाद आगामी क्रिकेट विश्व कप के लिए पूरे देश में सघन सुरक्षा व्यवस्था की गई है. विश्व कप के पांच मैच अहमदाबाद में खेले जाने वाले हैं उससे पहले सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच 3 ड्रोन से नरेंद्र मोदी स्टेडियम और आसपास के इलाके में गश्त करेगी.
Advertisement
Advertisement
आतंकी हमलों के खतरे की गंभीरता को देखते हुए सभी पांच मैचों के दौरान स्टेडियम के अंदर, बाहर और आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. क्राइम ब्रांच को स्टेडियम के अंदर और बाहर दो लेयर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने बताया कि मैच से पहले आतंकी हमले की धमकी दी गई है, जिसे गंभीरता से लेते हुए स्टेडियम के अंदर और बाहर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.
स्टेडियम के अंदर-बाहर और सड़कों पर ट्रैफिक सहित तीन हजार के करीब पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे. उन 2 होटलों को मिलाकर जहां खिलाड़ी ठहर रहे हैं इसे मिलाकर लगभग 3500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे.
वीडियो में गुरपरवंतसिंह पन्नू ने क्या दी धमकी?
पन्नू ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं बल्कि टेरर वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. खालिस्तान के झंडे के साथ सिख फॉर जस्टिस अहमदाबाद पर धावा बोल देगा. हम शहीद निज्जर की हत्या का बदला लेने जा रहे हैं. हम आपकी गोली के विरुद्ध मतपत्र का प्रयोग करेंगे. याद रखें 5 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं बल्कि टेरर वर्ल्ड कप शुरू होगा.
खालिस्तानियों ने कनाडा के बाद एक और देश में भारत के खिलाफ उगला जहर, तिरंगे का भी किया अपमान
Advertisement