अहमदाबाद: पिछले विश्व कप के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ आज से अहमदाबाद में क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. ये दोनों टीमें पिछली बार फाइनल में भिड़ी थीं और इंग्लैंड ने खिताब अपने नाम किया था. जहां क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह और जुनून चरम पर है, वहीं मैच को लेकर दर्शकों के लिए कुछ गाइडलाइंस की भी घोषणा की गई है.
Advertisement
Advertisement
पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज उद्घाटन मैच में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहेंगे. मैच देखने आने वाले दर्शकों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए मेट्रो स्टेशन से लेकर स्टेडियम तक विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा दर्शकों के लिए गाइडलाइन की भी घोषणा की गई है. मैच देखने जाने वाले लोग स्टेडियम में देश का झंडा तो ले जा सकते हैं लेकिन झंडे की छड़ी नहीं ले जा सकते और मैदान में खाने-पीने की चीजों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा लेजर लाइट पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: On Security arrangements for World Cup, CP Ahmedabad GS Malik says, “The World Cup is beginning from October 5. A match between New Zealand and England will be played here. The police have made all the arrangements…A police force of more than 3,500… pic.twitter.com/Kr3GExyvvk
— ANI (@ANI) October 4, 2023
ट्रैफिक डायवर्जन किया गया: पुलिस आयुक्त
अहमदाबाद में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले मैच में आईपीएल की व्यवस्था के अनुसार व्यवस्था की गई है और इसके लिए तीन अतिरिक्त आयुक्त, 18 एसीपी, 13 डीसीपी और 500 होम गार्ड जिनमें कांस्टेबल और 3 हजार पुलिस शामिल हैं. शहर के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मैच को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कुछ ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ वेबसाइट पर भी पोस्ट की गई है.
क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह
आज अहमदाबाद में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले मैच से पहले स्टेडियम के बाहर मौजूद क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह का माहौल है. आज विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच देखने पहुंचे एक क्रिकेट प्रशंसक ने बताया “मैच को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं. उम्मीद है कि अच्छा मैच देखने को मिलेगा. मैं आज यहां इंग्लैंड क्रिकेट टीम का उत्साह बढ़ाने आया हूं.
दिल्ली शराब घोटाला मामला: अब आएगा ‘किंगपिन’ का नंबर, बीजेपी का केजरीवाल पर हमला
Advertisement