मुंबई के गोरेगांव के आजाद नगर में समर्थ नाम की 7 मंजिला इमारत में कल देर रात भीषण आग लग गई थी. रात 2.30 से 3 बजे के बीच बिल्डिंग की पार्किंग में लगी आग के कारण 40 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. इस हादसे में अब तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Advertisement
Advertisement
पार्किंग में लगी थी आग
बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 4 कारें और 30 से ज्यादा बाइकें पूरी तरह जलकर राख हो गईं हैं, फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है. गोरेगांव में एक इमारत में आग लगने से कुल 51 घायलों में से अब तक 7 लोगों की मृत्यु की खबर है. जबकि 5 की हालत गंभीर है, 35 लोगों का इलाज चल रहा है और 4 घायलों को छुट्टी दे दी गई है.
आग कैसे लगी?
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिल्डिंग की पार्किंग में काफी सारा पुराना कपड़ा रखा हुआ था, जिसमें आग लगने की आशंका है. देखते ही देखते आग ने पूरी पार्किंग और बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस और फायर ब्रिगेड आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
सीएम शिंदे ने मुआवजे का किया ऐलान
मुंबई के गोरेगांव में लगी आग पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैं नगर निगम आयुक्त और पुलिस से लगातार बात कर रहा हूं, जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, सरकार उनके परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी. जो लोग घायल हैं उनका इलाज सरकार की ओर से कराया जाएगा.
इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. इसकी उच्चस्तरीय जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी. इस हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा. घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज कराया जाएगा.
चावल की कीमतों ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड, भारत ने निर्यात पर लगाया प्रतिबंध फिर भी उछाल जारी
Advertisement