दिल्ली शराब घोटाला मामले में गुरुवार को 10 घंटे की पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. अब ईडी ने आप नेता के करीबी माने जाने वाले दो लोगों को समन भेजा है. शराब घोटाला मामले में इन दोनों से भी पूछताछ की जाएगी.
Advertisement
Advertisement
दो करीबी सहयोगियों को ईडी का समन
दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के करीबियों को पूछताछ के लिए बुलाया है. गिरफ्तार आप नेता के करीबी माने जाने वाले विवेक त्यागी और सर्वेश मिश्रा आज ईडी के सामने पेश होंगे. ईडी ने गुरुवार को दिल्ली शराब नीति मामले की जांच के सिलसिले में सिंह की हिरासत की मांग करते हुए सर्वेश मिश्रा को नामित किया था. केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक सर्वेश को संजय सिंह से 1 करोड़ रुपये मिले थे.
करोड़ों रुपये देने का आरोप
बता दें कि कुछ दिन पहले ईडी ने सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी के घर पर भी छापेमारी की थी. इसी दौरान कुछ दस्तावेज और मोबाइल फोन मिले थे. शराब घोटाले के आरोपी दिनेश अरोड़ा की गवाही के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. ईडी ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया कि दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस बैठक में संजय सिंह भी मौजूद थे. दिनेश अरोड़ा ने संजय सिंह पर करोड़ों रुपये देने का भी आरोप लगाया है.
तीनों से पूछताछ की जाएगी
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को संजय सिंह को 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि दिनेश अरोड़ा ने अपने घर पर संजय सिंह को दो किश्तों में 2 करोड़ रुपये दिए थे. ईडी के वकील ने कहा कि सर्वेश मिश्रा ने उनकी तरफ से रिश्वत की रकम संजय सिंह के घर पर ली थी. ईडी सूत्रों ने बताया कि दिनेश अरोड़ा के दावों की जांच के लिए ईडी अब सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी के सामने संजय सिंह से पूछताछ कर सकती है. जांच एजेंसी ईडी का दावा है कि संजय सिंह के पीए रहे विवेक त्यागी आरोपी अमित अरोड़ा की कंपनी में हिस्सेदारी दी गई थी.
मुंबई के गोरगांव में 7 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 7 की मौत, 5 की हालत गंभीर, 40 से ज्यादा झुलसे
Advertisement