दिल्ली: आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा और आप के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बाद बीजेपी सांसद और पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी आप पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरी पार्टी शराब घोटाले में शामिल है.
Advertisement
Advertisement
भ्रष्टाचार आम बात हो गयी है
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मानना है कि यह इस देश के लोगों के लिए विचार का भोजन है. जो अनुभवजन्य राजनीति की बात करते हैं. यह प्रयोगात्मक राजनीति का समय नहीं है. प्रयोगात्मक राजनीति के परिणाम देश के लिए खतरनाक हो सकते हैं. यह देश के लोगों के लिए सोचने और मंथन करने का समय है. उन्होंने आगे कहा कि अन्ना आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी के पात्र लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इससे पहले मनीष सिसौदिया जेल गए थे. फिर संजय सिंह रिमांड पर चले गये और अब पूरी आम पार्टी शराब घोटाले में शामिल है. आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार आम बात हो गयी है.
पूरा घोटाला झूठा है- केजरीवाल
बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हम सभी की जांच की है. क्या ऐसी कोई बात सामने आई है जो आपने सुप्रीम कोर्ट में सुनी हो. ये पूरा शराब घोटाला फर्जी है. सीएम ने आगे कहा कि जज सबूत मांगते रहे. लेकिन उसके पास कुछ भी नहीं था. कुछ ही दिनों में शराब घोटाला बंद हो जायेगा. वे कुछ और लेकर आएंगे. वे सिर्फ लोगों को एजेंसियों और जांच में फंसाना चाहते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि वह न तो स्वयं काम करेंगे और न ही दूसरों को काम करने देंगे. इन्होंने कहा स्कूल के क्लासरूम बनाने, बिजली, सड़कों के निर्माण, पानी में घोटाला हुआ है. सारी जांच करा ली लेकिन कुछ नहीं निकला. अब पता चल रहा है कि यह पूरा शराब घोटाला ही फर्जी है. इनके पास एक भी सबूत नहीं है.
विधानसभा चुनाव से पहले ‘मुफ्त की रेवड़ी’ बांटने का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने दो राज्यों से मांगा जवाब
Advertisement