इजराइल और गाजा में सक्रिय आतंकवादी संगठन हमास के बीच युद्ध जारी है. जहां दोनों तरफ से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दोनों तरफ से हमला अभी भी जारी है. इजराइल में अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि गाजा पट्टी में 400 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. इस बीच इजराइल और हमास के बीच युद्ध को लेकर बड़ी अपडेट मिल रही है.
Advertisement
Advertisement
भारत से मांगी मदद
इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने इजराइल पर हुए घातक आतंकी हमले में ईरान का हाथ होने का आरोप लगाया है. हमास आतंकी संगठन के इन हमलों में बड़े पैमाने पर इजरायलियों की मौत के बाद उन्होंने कहा कि भारत जैसे देशों को इस अत्याचार को रोकने के लिए इजरायल का समर्थन और मदद करने की जरूरत है. वहीं संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा कि आर्थिक प्रोत्साहन नरसंहार की विचारधारा को नहीं बदल सकते. अब समय आ गया है कि हमास के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाए ताकि ऐसी भयावहता फिर कभी न हो.
अमेरिका ने इजराइल को सैन्य सहायता प्रदान की
अमेरिका पूर्वी भूमध्य सागर में युद्धपोतों का एक बेड़ा भेज रहा है क्योंकि इजराइल हमास आतंकवादियों के घातक हमले का जवाब दे रहा है जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं. रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन के साथ चर्चा के बाद यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को रवाना होने का निर्देश दिया गया है. युद्धपोतों के इस बेड़े में एक विमानवाहक पोत, एक निर्देशित मिसाइल क्रूजर और एक डिस्ट्रोयर शामिल है. माना जा रहा है कि अमेरिका ने यह कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि हमास के हमले में 4 से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. वहीं खबर है कि हमास के हमले में ब्रिटेन के तीन नागरिकों की भी मौत हो गई.
गाजा में 1.23 मिलियन फिलिस्तीनी बेघर हो गए
संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल और गाजा के बीच युद्ध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इजराइल के हवाई हमलों के बाद अब तक गाजा में 1,23,000 फिलिस्तीनी विस्थापित हो चुके हैं. जबकि 74 हजार लोगों ने स्कूलों में शरण ली है. इजराइल की ओर से लगातार बमबारी हो रही है जिसकी वजह से बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई है, बिजली कटौती के कारण अस्पतालों को काम करने में परेशानी हो रही है.
हमास के ठिकानों पर हवाई हमले जारी
इज़राइल रक्षा बल ने कहा कि हमास के ठिकानों पर गोलाबारी जारी है. इसने जबालिया इलाके में एक धार्मिक स्थल को भी निशाना बनाया. इसका इस्तेमाल हमास के आतंकी कर रहे थे. हमास की नौसेना से जुड़े मोहम्मद कश्तानी की एक इमारत को भी ध्वस्त कर दिया गया है. हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने 100 से अधिक लोगों को बंधक बना रखा है. इसमें इजरायली सेना के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं.
5 राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान, 3 दिसंबर को होगी मतगणना
Advertisement