मुंबई: महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री असलम शेख को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान गोल्डी बराड के रूप में बताई है. शेख की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. कांग्रेस विधायक को दो बार धमकी भरे कॉल आए. फोन पर मौजूद शख्स ने असलम शेख के निजी सहायक से कहा, मैं गोल्डी बराड बोल रहा हूं और असलम शेख को 2 दिन में गोली मार दी जाएगी.
Advertisement
Advertisement
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फोन करने वाले शख्स का पता लगाने के लिए एक टीम गठित कर दी गई है. अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) और 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अधिकारी ने आगे बताया कि इस मामले में जांच चल रही है. जल्द ही इस कॉल करने वाले का पता लगा लिया जाएगा. यह फोन असलम शेख के निजी सहायक और वकील विक्रम कपूर को आया था. असलम शेख उस समय मुंबई नगर निगम कार्यालय में मौजूद थे.
गोल्डी बराड फरार है
गोल्डी बराड फिलहाल फरार है. मिली जानकारी के मुताबिक, बराड फिलहाल कनाडा में हैं और देश के कई राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश है. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कथित मास्टरमाइंड भी बराड़ ही है. इतना ही नहीं गोल्डी बराड ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी धमकी दी थी, और हनी सिंह को भी धमकी मिली है. हनी सिंह ने खुद इस बात की जानकारी दी और बताया कि उन्हें एक वॉइस नोट के जरिए धमकी मिली है.
चंद्रबाबू नायडू को झटका, आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने खारिज की तीन जमानत याचिकाएं
Advertisement