अरावल्ली: भिलोडा तालुका के बीजेपी विधायक पीसी बरंडा के घर से चोरों के एक गिराहो ने उनकी पत्नी को बंधक बनाकर चोरी कर फरार हो गए थे. विधायक के घर से 15 तोला सोना और 16 लाख की नकदी चोरी हुई थी. पुलिस को चोरी के इस मामले में जांच तेज करने पर घटना के 23वें दिन कामयाबी मिली है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस अपराध में विधायक के घर में काम करने वाला नौकर भी शामिल था.
Advertisement
Advertisement
लूट का माल बेचने आए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
अरवल्ली जिले की एसपी शेफाली बरवाल ने मीडिया को बताया कि विधायक पीसी बरंडा के घर चोरी की घटना में एलसीबी की जांच कई दिनों से चल रही थी. इसी बीच सूचना के आधार पर वीरपुर बॉर्डर से लूट का माल बेचने आ रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें राजू वेलजी और कांतिलाल से पूछताछ में उन्होंने विधायक के घर के नौकर नंदू के नाम का खुलासा किया है.
लाला नाम का आरोपी फरार
भाजपा विधायक के घर में काम करने वाला नौकर नंदू ने उन दोनों को बताया कि सेठ के घर में बहुत पैसा है. चोरों को यह जानकारी देने के बाद उसने चोरी के सामान में हिस्सा देने को भी कहा था. चोरी के दिन विधायक की पत्नी घर में अकेली थीं और नौकर नंदू ने दरवाजा खुला रखा था. इसके बाद आधी रात को लुटेरे आए और महिला को बंधक बना लिया और घर से 15 तोला सोना और 16 लाख की नकदी लेकर फरार हो गए. फिलहाल इस लूट की घटना में लाला नाम का आरोपी फरार है.
मोडासा में ट्रक के बिजली लाइन से टकराने से लगी आग, 3 लोगों के साथ 150 भेड़-बकरियों की मौत
Advertisement