छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने विपक्ष पर हमला बोला है. छत्तीसगढ़ की मौजूदा कांग्रेस सरकार पर राज्य के विकास को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगले चुनाव में जनता भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकेगी.
Advertisement
Advertisement
छत्तीसगढ़ का विकास कमजोर हुआ
पूर्व सीएम रमन सिंह ने आगे कहा कि इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार के खिलाफ इन पांच सालों में जितने आरोप लगे हैं, इससे छत्तीसगढ़ में विकास कमजोर हो गया है. निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की जनता के मन में इस सरकार को लेकर नाराज़गी है. जनता इंतज़ार कर रही थी कि कब चुनाव का ऐलान हो और अधिकारी कैद से मुक्त हों, जिसके बाद अधिकारियों को स्वतंत्रता से काम करने की आज़ादी मिलेगी.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा. राज्य में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद आएंगे. सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी दोनों ही अगले पांच साल के लिए सरकार चलाने का जनादेश पाने के लिए पहले से ही चुनावी मोड में हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार विश्वास अभियान चला रही है, वहीं बीजेपी ने भी परिवर्तन यात्राओं के जरिए माहौल बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है.
बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं, पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इसके साथ ही सत्तारूढ़ कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा करने में पीछे है. कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व के बजाय सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रही है.
गुजरात के 11 विश्वविद्यालयों में आज से पब्लिक यूनिवर्सिटीज बिल के प्रावधान हो जाएगा लागू
Advertisement