दिल्ली: पिछले 2 साल में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं पर हुई कार्रवाई को लेकर सीएम केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, हमारे खिलाफ 400 फाइलों की जांच में कोई गड़बड़ी नहीं है, पीएम हमें खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी AAP को खत्म करना चाहते हैं: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया केस में पिछले हफ्ते की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के जज बार-बार पूछ रहे थे कि कोई तो सबूत दो, इनके पास मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत नहीं था. इसका मतलब सारे केस झूठे हैं. 2 साल से हमारे वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. पीएम मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं.
केजरीवाल ने कहा, मोदी ने देश का माहौल खराब कर दिया
केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे कहा कि हमारे नेताओं पर झूठे मामले चल रहे हैं. मोदी ने देश का माहौल खराब कर दिया है. हर कोई उनसे डरता है. पीएम की पूरी कोशिश हैं कि आम आदमी पार्टी को कुचल दिया जाए. 2015 में हमारी सरकार बनते ही शुंगलू कमेटी बनी, 400 फाइलों की जांच हुई, लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं मिली. अब तक जितने भी फैसले आए हैं, उनमें हमारे खिलाफ कुछ भी नहीं है. मैं मोदी जी को चुनौती देता हूं, अगर आपको एक पैसा भी मिला हो तो दिखाओ. क्या आपको लगता है कि अगर उनको कुछ मिला होता तो हमें छोड़ देते?
वहीं इस मौके पर ED की छापेमारी पर AAP नेता अमानतुल्ला खान ने कहा कि मेरे घर पर ED ने रेड की, मैं आज मुख्यमंत्री से मिला हूं. 12 घंटे तक मेरे पूरे घर की तलाशी ली गई लेकिन उन्हें कुछ मिला नहीं. मेरे घर में पहले भी ACB ने जांच की थी तब भी उनको कुछ नहीं मिला था आज भी उनको कुछ नहीं मिला. वे मेरा एक मोबाइल लेकर गए हैं और इसका रसीद देकर गए हैं.
पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या, NIA कर रही थी तलाश
Advertisement