अहमदाबाद: भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 का महाकुंभ चल रहा है. अहमदाबाद में भी क्रिकेट प्रेमियों जमकर उत्साह दिखाई दे रहा है. मैचों का महाकुंभ शुरू होते ही टिकट कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. आज खेले जाने वाले भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले अहमदाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम एक्टिव हो गई है. टिकट की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
Advertisement
Advertisement
108 डुप्लीकेट टिकट और 24 पेज जब्त
अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टिकट की कालाबाजारी करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के बाद टीम ने 108 डुप्लीकेट टिकट और मैच के 24 प्रिंटेड पेज जब्त किए हैं. इतना ही नहीं यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने 2000 रुपये के टिकट का जेरॉक्स भी किया है. कार्यवाही के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच के डुप्लीकेट टिकट भी जब्त किए गए हैं.
अहमदाबाद के बोडकदेव इलाके में चल रहा था कालाबाजारी का खेल
क्राइम ब्रांच की टीम ने आज अहमदाबाद के बोडकदेव इलाके में छापेमारी की थी, टीम ने बोडकदेव इलाके में स्थित कृष्णा जेरॉक्स नाम की दुकान पर छापा मारकर टिकट की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है. जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने ज़ेरॉक्स दुकान से 2,000 रुपये के फर्जी टिकटों के ज़ेरॉक्स सहित 108 डुप्लिकेट टिकट और 24 प्रिंटेड पेज भी जब्त किए है. टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
राजस्थान में 23 के बदले 25 नवंबर को होगा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान
Advertisement