इजरायली सेना और हमास के बीच अब भी युद्ध की स्थिति बनी हुई है. पांचवे दिन दोनों देशों की ओर से हमले जारी हैं. इस हमले में अब तक दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि इजरायली वायुसेना ने गाजा में इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर बमबारी की है. इज़रायली वायु सेना का दावा है कि विश्वविद्यालय हमास के इंजीनियरों के प्रशिक्षण का मुख्य आधार था.
Advertisement
Advertisement
यूनिवर्सिटी को लेकर इजराइल का बड़ा दावा
इज़रायली वायु सेना ने दावा किया कि इस विश्वविद्यालय में हमास के इंजीनियरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था. सेना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हाल ही में एक फाइटर जेट ने यूनिवर्सिटी कैंपस पर हमला किया था. इज़राइल का दावा है कि विश्वविद्यालय गाजा के लिए एक राजनीतिक और सैन्य इकाई के रूप में कार्य कर रहा था. ट्रेनिंग लेने के बाद इंजीनियर हमास के लिए हथियार बने रहे थे.
Hamas transformed an institute of knowledge into an institute of destruction.
A short while ago, the IDF struck an important Hamas operational, political and military center in Gaza—the Islamic University.
Hamas transformed a university into a training camp for weapons… pic.twitter.com/pWKxR8Dhmd
— Israel Defense Forces (@IDF) October 11, 2023
इजरायली सेना ने शेयर किया वीडियो
इजरायली सेना ने इस बमबारी का वीडियो अपने ट्विटर पर भी जारी किया. जिसमें उसने लिखा, हमास ने शिक्षा के केंद्र को विनाश के केंद्र में बदल दिया है. कुछ समय पहले हमारी सेना ने हमास के एक महत्वपूर्ण हिस्से को निशाना बनाया था. जो उनका राजनीतिक और सैन्य केंद्र बन गया था. हमास ने इस विश्वविद्यालय में एक प्रशिक्षण शिविर बनाया था और यहां हथियार बनाए जा रहे थे और यहां के लोगों को सैन्य खुफिया जानकारी दी जा रही थी.
गौरतलब है कि इस वक्त पूरी दुनिया में इजराइल-हमास के बीच जारी युद्ध की चर्चा की जा रही है. इस युद्ध ने पूरी दुनिया को दो हिस्सों में बांट दिया है. ज्यादातर मुस्लिम देश फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं. वहीं अमेरिका सहित कुछ देश इजराइल को सपोर्ट कर रहा हैं. हमास ने शनिवार सुबह से इजराइल पर 5000 रॉकेट दागकर भारी तबाही मचाई थी. इजरायली सेना फिलिस्तीन पर लगातार जवाबी कार्रवाई कर रही है. सेना के एक अधिकारी ने कहा, हमास के नेताओं के अंत तक कार्रवाई जारी रहेगी.
अहमदाबाद: भारत-पाक मैच का नकली टिकट जब्त, क्राइम ब्रांच ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
Advertisement