दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने दिल्ली सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली की आबकारी नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान अरविंद केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की, उन्होंने कहा कि दिल्ली में कट्टर ईमानदार सरकार के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है.
#WATCH दिल्ली: भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली शराब नीति मामले को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/nyrxrffHnY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
हाल ही में ईडी ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से आप उग्र हो गई है और पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में भाजपा कार्यालय के बाहर हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था. अब बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे हैं. इन बैनरों पर लिखा है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को शराब में डुबो दिया है. साथ ही इन बैनरों और पोस्टरों के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की भी मांग की गई.
बीजेपी के इस प्रदर्शन के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर जोरदार तरीके से केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए हैं लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर चढ़ गए हैं. पुलिस इन प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
इजराइल के खिलाफ एकजुट हुए ईरान और सऊदी अरब, फिलिस्तीन को बचाने का फैसला
Advertisement