अहमदाबाद: भारत ने रविवार (8 अक्टूबर) को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ अपने विश्व कप 2023 अभियान की शानदार शुरुआत कर चुकी है. 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज क्रिकेट मैच होने वाला है. उससे पहले प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इस बीच पश्चिम रेलवे ने क्रिकेट प्रशंसको को बड़ा तोहफा दिया है.
Advertisement
Advertisement
पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद में आयोजित होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को देखने आने वाले क्रिकेट प्रशंसकों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल एवं अहमदाबाद के बीच विशेष किराये पर एक जोड़ी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसके बारे में जानकारी दी है.
ट्रेन संख्या 09013/09014 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन संख्या 09013 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल शुक्रवार, 13 अक्टूबर, 2023 को मुंबई सेंट्रल से 21.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन संख्या 09014 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल रविवार, 15 अक्टूबर, 2023 को अहमदाबाद से 04.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत एवं वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे.
ट्रेन संख्या 09013 एवं 09014 की बुकिंग 12 अक्टूबर, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. उपर्युक्त ट्रेन विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी. इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर इसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
गुजरात के गृह मंत्री का ऐलान, मैच के दूसरे दिन रात तक संवेदनशील इलाकों में रहेगी कड़ी सुरक्षा
Advertisement