नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा पिछले कई दिनों से साफ थी, लेकिन अब इसमें प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. आज दिल्ली के AQI की बात करें तो यह 200 के पार पहुंच गया है. मानसून की वापसी के बाद यह सीजन का तीसरा दिन है, जब हवा की गुणवत्ता खराब देखी गई है. सफर इंडिया के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स वर्तमान में ‘मध्यम’ श्रेणी में 190 पर है. दिल्ली विश्वविद्यालय के पास एयर क्वालिटी इंडेक्स 313 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है, और नोएडा (यूपी) में 212 ‘खराब’ श्रेणी में है.
Advertisement
Advertisement
कई इलाकों में AQI 300 के पार
दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 से ऊपर यानी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. मानसून की वापसी के बाद 6 और 7 अक्टूबर को AQI 200 को पार कर गया, यानी यह आंकड़ा वायु गुणवत्ता की खराब स्तर पर पहुंच गया है.
दिल्ली में सुबह छह साल में सबसे ठंडी रही
मौसम में बदलाव के बावजूद राजधानी में सुबह और शाम का माहौल खुशनुमा होने लगा है, हालांकि दिन में गर्मी बरकरार है. जिसमें दिल्ली में कल सुबह छह साल में सबसे ज्यादा ठंडी दर्ज की गई थी. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक के खराब श्रेणी में पहुंचने पर IMD के पर्यावरण निगरानी एवं अनुसंधान प्रमुख विजय कुमार सोनी ने कहा, “कल पूरे दिन AQI खराब श्रेणी में रहा है. आज भी AQI 237 है, जो खराब श्रेणी में आता है. आने वाले समय में इसके खराब श्रेणी में बने रहने की संभावना है. 15 अक्टूबर के बाद बारिश की संभावना है तब उम्मीद है कि अच्छा सुधार आएगा तब ये वापस मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में आ जाएगी.
‘अजित पवार सपने न देखें, वह कभी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते’, शरद का बड़ा बयान
Advertisement