अहमदाबाद: कल होने वाले भारत-पाकिस्तान ICC विश्व कप मैच से पहले अहमदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस लगातार नरेंद्र मोदी स्टेडियम के अंदर और बाहर ड्रोन के माध्यम से निगरानी कर रही है. क्रिकेट का क्रेज एक अलग ही लेवल पर चल रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. इसी बीच अहमदाबाद के एक ज्वैलर्स ने सोने का सबसे छोटा वर्ल्ड कप बनाया है. जिसका वजन 0.9 ग्राम और ऊंचाई 1 इंच है.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद के जमालपुर इलाके में रहने वाले सोना-चांदी के कारोबारी रउफ शेख ने 0.900 मिलीग्राम वज़न वाली विश्व कप की ट्रॉफी बनाई है उनका दावा है कि यह दुनिया की सबसे कम वज़न वाली वर्ल्ड कप की गोल्ड से बनी ट्रॉफी है, वे इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए भी संपर्क करेंगे. इसके अलावा रउफ इस ट्रॉफी को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को तोहफे के रूप में भेंट करना चाहते हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए रउफ शेख ने आगे कहा कि मैंने 2014 में एक ट्रॉफी बनाई थी जिसका वज़न 1.200 मिलीग्राम था इसके बाद मैंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2019 में 1 ग्राम के वज़न वाली ट्रॉफी बनाई थी. अब 2023 में मैंने 0.900 मिलीग्राम वज़न की ट्रॉफी बनाई है. क्रिकेट के प्रति अपने प्रेम के बारे में जौहरी रऊफ शेख ने कहा कि उन्हें पहले से ही क्रिकेट का शौक है. उनकी इच्छा सबसे हल्के वजन की सोने की विश्व कप ट्रॉफी बनाने की थी.
रउफ शेख इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की इच्छा भी जता रहे हैं. सबसे कम वजन की ट्रॉफी को तैयार करने में 2 महीने का समय लगा है. शेख को चांदी से छोटी-छोटी चीजें बनाने का काफी शौक है. अब तक वह चांदी का रथ, सोने की राखी, सोने की गणपति की मूर्ति आदि बना चुके हैं. हर साल वह रथयात्रा के मौके पर चांदी का छोटा रथ भी मंदिर के महंत दिलीपदास महाराज को तोहफे के तौर पर देते हैं.
चीन में इजराइली दूतावास के कर्मचारी पर हमला, अस्पताल में भर्ती
Advertisement