भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर की आज प्रयागराज में आपात लैंडिंग हुई, मिली जानकारी के अनुसार चेतक हेलीकॉप्टर की होलागढ़ क्षेत्र के एक खेत में आपात लैंडिंग कराई गई, वायुसेना ने भी इसकी पुष्टि की है. जैसे ही हेलीकॉप्टर खेत में उतरा, वहां आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. वायुसेना के हेलीकॉप्टरों में सवार पायलट एकदम सुरक्षित है. वायुसेना जोन के प्रवक्ता समीर गंगाखेडकर ने बताया कि पायलट और हेलीकॉप्टर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
Advertisement
Advertisement
वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई थी. घटना स्थल पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने उतरने वाले चेतक हेलीकॉप्टर के आसपास के इलाके की बैरिकेडिंग कर दी है. सेंट्रल एयर कमांड की एक टीम पहले ही घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है. हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए वायुसेना की इंजीनियरिंग यूनिट को बुलाया गया है.
पायलट सुरक्षित
ग्रामीणों ने बताया कि इमरजेंसी लैंडिंग से पहले हेलीकॉप्टर काफी देर तक आसमान में मंडराता रहा, और फिर हेलीकॉप्टर ज़मीन पर उतरा. वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पुलिस को दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया है. सुरक्षा के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
Advertisement