तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा, चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गई हैं. सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति, कांग्रेस और भाजपा के बीच इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होगा. इस बीच कांग्रेस ने तेलंगाना में चुनावी शंखनाद बजा दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुलुगु में कांग्रेस की ‘बस विजयभेरी यात्रा’ का शुभारंभ किया. उसके बाद एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीआरएस पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
तेलंगाना के मुलुगु में रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का उसूल है कि सामाजिक न्याय होना चाहिए और सभी एक साथ आगे बढ़ें. जब कांग्रेस ने देखा कि यह(तेलंगाना प्रदेश की स्थापना) आपका सपना था और आप इसके लिए लड़ रहे थे, तो पार्टी ने समझा और तेलंगाना प्रदेश बनाने का निर्णय लिया गया. कांग्रेस की सरकार लोगों की सरकार थी और आपको मजबूत करने के लिए बनाई गई थी. हमने तेलंगाना के लिए एक विजन और रोडमैप बनाया है. जो गारंटी दी है उसका काम हमने अभी से शुरू कर दिया है.
वहीं इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आमतौर पर राजनीतिक पार्टियां वैसे वादे नहीं करती हैं, जिससे उनका नुकसान हो लेकिन हमने इसके बारे में नहीं सोचा. आपके मुख्यमंत्री ने भी वादे किये, उन्होंने कहा था कि वह हर परिवार को 3 एकड़ जमीन देंगे, मुख्यमंत्री ने क्या आपको जमीन दी? उन्होंने रोजगार का वादा किया, क्या रोजगार मिला? उन्होंने कहा था कि 1 लाख तक का कर्ज़ा माफ करेंगे, किसका कर्ज़ा माफ किया? दूसरी ओर हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं.
केंद्र सरकार ने DA में किया 4 फीसदी का इजाफा, किसानों के साथ रेलवे कर्मचारियों के लिए भी बड़ा फैसला
Advertisement