इजराइल और हमास के बीच चल रहा युद्ध दिन-ब-दिन और गंभीर होता जा रहा है. एक तरफ ईरान बार-बार इस युद्ध में उतरने की धमकी दे रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका भी युद्ध में उतरने की तैयारी दिखा चुका है. अमेरिका ने अभी तक सीधे तौर पर युद्ध में प्रवेश नहीं किया है, लेकिन भूमध्य सागर में अमेरिकी सेना लगातार बढ़ रही है.
Advertisement
Advertisement
ऐसी संभावना है कि आवश्यकता पड़ने पर अमेरिका किसी भी समय इस युद्ध में प्रवेश कर जायेगा. अब तक दो कैरियर स्ट्राइक समूह, एक उभयचर रेडो समूह, एक समुद्री अभियान इकाई सहित दो हजार सैनिक पहुंच चुके हैं. पेंटागन ने यह भी साफ कर दिया है कि व्हाइट हाउस के आदेश पर सेना 24 घंटे के भीतर युद्ध लड़ने के लिए तैयार हो जाएगी. उधर, अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंधों का ऐलान किया है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है कि अमेरिका ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों और यूएवी पर प्रतिबंध लगा रहा है.
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी इजराइल को समर्थन देने के लिए तेल अवीव पहुंच चुके हैं. वह इजराइल के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और उन्हें आश्वस्त करेंगे कि ब्रिटेन इस लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.
इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध में दोनों तरफ से पांच हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं जबकि 17 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं. इज़राइल पर गाजा शहर में अल अहली अरब अस्पताल पर बमबारी करने का आरोप लगा है. इस हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. वहीं इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने इस हमले के लिए हमास आतंकियों के रॉकेट मिसफायर को जिम्मेदार ठहराया है.
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज, अश्विन या शार्दुल में किसे मिलेगा मौका?
Advertisement