अहमदाबाद: शहर में धोखाधड़ी और हनीट्रैप के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लोगों से पैसे ऐंठने का बड़ा नेटवर्क चलाने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं. शहर के एक युवक ने डेटिंग एप में अपना मोबाइल नंबर डाला था, जिसके बाद एक लड़की का व्हाट्सएप नंबर पर कॉल आया कि मैं वस्त्रापुर में हूं, अगर आप मुझसे मिलना चाहते हैं तो मुझे अपनी लोकेशन भेजे दें. युवक ने अपनी लोकेशन भेजकर लड़की से मुलाकात की, इसके बाद दोनों होटल चले गये. जहां युवती ने युवक के पर्स से नकदी निकाल ली और लैपटॉप भी ले लिया. उसने युवक को धमकी देते हुए कहा कि हम किन्नर हैं, तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, धमकी देने के बाद लड़की वहां से फरार हो गई. अब युवक ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
Advertisement
Advertisement
डेटिंग ऐप में नंबर डालते ही आ गई कॉल
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक अहमदाबाद की एक कंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत है. कल दोपहर करीब 2.30 बजे वह एप्सिलॉन होटल में मौजूद था और उसने अपने मोबाइल पर मेहिंज (डेटिंग प्लेटफॉर्म) नामक एप्लिकेशन में अपना नंबर डाला था, उसके थोड़ी देर बाद उसके व्हाट्सएप पर फोन आया, कॉल करने वाली लड़की ने बताया कि मेरा नाम मीरा है और मैं दिल्ली से हूं और मेकअप आर्टिस्ट का काम सीख रही हूं. मैं अहमदाबाद के वस्त्रापुर इलाके में रहती हूं. अगर आप मिलना चाहें तो अपनी लोकेशन भेज दें.
उसके बाद शाम चार बजे मीरा नाम की लड़की लोकेशन पर आई. उसने शिकायतकर्ता से कहा कि हमें किसी होटल में जाकर बात करनी चाहिए, इसलिए वह एपेक्स नामक होटल में गए. होटल पहुंचने के बाद शिकायतकर्ता नहाने के लिए बाथरूम में गया था. बाहर आते ही मीरा ने उसका तौलिया खींच लिया और उसने कमरे का दरवाज़ा भी खोल दिया. इसी दौरान उसका एक अन्य दोस्त भी अंदर आ गया, इन दोनों ने शिकायतकर्ता के बटुए से जबरन नौ हजार रुपये निकाल लिए और बाद में दोनों शिकायतकर्ता से और पैसे की मांग करने लगे.
जब शिकायतकर्ता ने और पैसे देने से इनकार कर दिया, तो लड़कियों ने शिकायतकर्ता का लैपटॉप ले लिया, फिर धमकी देते हुए कहा कि हम ट्रांसजेंडर हैं. तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. जब पीड़ित युवक कमरे से बाहर आया तो दोनों ने अपने कपड़े ऊपर उठाकर बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया. उसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया, और घटना की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
Advertisement