गुजरात में एटीएस ने जासूसी के आरोप में एक युवक को आणंद से पकड़ा है. यह युवक एक पाकिस्तानी संगठन के लिए जासूसी कर रहा था और भारतीय सेना का नंबर पाकिस्तान पहुंचा रहा था. वह रक्षा कर्मियों के फोन हैक कर पाकिस्तान में अपने आकाओं को इसकी जानकारी दे रहा था, एटीएस को पता चला है कि यह जानकारी मुहैया कराने के बदले में उसे मोटी रकम मिलती है. आरोपी को अब एटीएस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
Advertisement
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला लाभशंकर माहेश्वरी नाम का शख्स कुछ मोबाइल नंबरों के जरिए पाकिस्तान को सूचनाएं मुहैया कराकर मोटी रकम वसूल रहा था. वह फोन हैक करके भारतीय सेना के अधिकारियों के फोन से डिटेल इकट्ठा कर पाकिस्तानी संगठन को भेजता था.
एटीएस सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसी को इस मूवमेंट की जानकारी मिली और उसने इस शख्स का नंबर और डिटेल्स गुजरात एटीएस को सौंप दी थी. जानकारी मिलने के बाद गुजरात एटीएस एक्शन मोड में आ गई और जासूस को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी कितने अधिकारियों का डेटा और फोन डिटेल हासिल कर पाकिस्तान पहुचाया था इसकी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.
Advertisement