अहमदाबाद: देश में ड्रग्स की घुसपैठ के लिए गुजरात के समुद्री तटों का इस्तेमाल किया जा रहा है. कच्छ के गांधीधाम में 800 करोड़ की कोकीन बरामदगी के बाद इसका पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है, गुजरात एटीएस की टीम ने आगे की जांच के लिए कच्छ रवाना हो गई है. सूत्रों के हवाले से चर्चा है कि एटीएस की जांच में कई आरोपियों के नाम सामने आ सकते हैं. इस मामले में कराची के हाजी सलीम का नाम सामने आते ही एटीएस ने जांच तेज कर दी है.
Advertisement
Advertisement
800 करोड़ की 80 किलो कोकीन जब्त की गई
कच्छ के तट से अक्सर बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की जाती रहती है. हाल ही में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांधीधाम से 800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की थी. इस बीच, पुलिस ने मिठीरोहर इलाके में एक खाड़ी से 80 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स जब्त किया था. इसके बाद एफएसएल ने जांच किया तो पता चला कि यह कोकीन है. कच्छ ईस्ट एलसीबी को मिली सूचना के आधार पर मिठीरोहर समुद्र तट पर संदिग्ध गतिविधि की निगरानी करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और 800 करोड़ कीमत की 80 किलोग्राम कोकीन जब्त कर ली थी.
Advertisement