एक तरफ भारत और कनाडा के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं, वहीं दूसरी तरफ कनाडा में खालिस्तानी भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर खालिस्तान समर्थक आतंकवादी समूह एसएफजे ने वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर भारत विरोधी नारे लगा कर माहौल खराब करने की कोशिश की है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब भारत सरकार राजनयिकों और राजनयिक भवनों की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर रही है, क्योंकि सरकार वीजा सेवाएं फिर से बहाल करने की योजना बना रही है.
Advertisement
Advertisement
आतंकी संगठन एसएफजे ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का किया अपमान
सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के लोग एक हाथ में खालिस्तान का झंडा और दूसरे हाथ में कनाडा का झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि खालिस्तान समर्थक भारतीय तिरंगे का अपमान कर रहे हैं और उसके ऊपर जूते और चप्पल पहनकर खड़े हैं. इससे पहले भी आतंकी संगठन द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का इसी तरह अपमान किया जा चुका है. जिसके बाद सरकार ने सख्त आपत्ति जताई थी.
इसके चलते भारत और कनाडा के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं
भारत और कनाडा के रिश्ते तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. पिछले महीने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय खुफिया एजेंसी पर आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसका भारत ने कड़ा विरोध किया था. पिछले महीने जस्टिन ट्रूडो ने कनाडाई संसद को बताया था कि ब्रिटिश कोलंबिया गुरुद्वारे में मारे गए निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने के पुख्ता सबूत हैं, लेकिन कनाडा आज तक कोई सबूत नहीं दे पाया है. उनके इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है और मोदी सरकार कनाडा के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
Advertisement