दिल्ली: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबों में अब इंडिया का नाम बदलकर ‘भारत’ कर दिया जाएगा. एनसीईआरटी द्वारा गठित एक समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है. इसके लिए एनसीईआरटी ने 19 सदस्यीय राष्ट्रीय पाठ्यचर्या और शिक्षण सामग्री समिति (एनएसटीसी) का गठन किया था.
Advertisement
Advertisement
यह प्रस्ताव कुछ महीने पहले बनाया गया था
विपक्षी गठबंधन ने अपना नाम बदलकर I.N.D.I.A कर लिया है, जिसकी वजह से इसकी लगातार चर्चा हो रही थी. अब खबर है कि जल्द ही एनसीईआरटी की किताबों में हर जगह से इंडिया शब्द को हटाकर भारत शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा. इस आशय का एक प्रस्ताव एनसीईआरटी पैनल के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया है. पैनल के सदस्यों ने कहा कि यह प्रस्ताव कुछ महीने पहले दिया गया था और अब इसे स्वीकार कर लिया गया है. इसके अलावा समिति ने प्राचीन इतिहास के स्थान पर शास्त्रीय इतिहास को शामिल करने की भी सिफारिश की थी.
IKS को सभी विषयों में शामिल किया जाएगा
पाठ्यक्रम में सभी विषयों में भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) को शामिल करना भी इस नए बदलाव का हिस्सा है. यह समिति उन 25 समितियों में से एक है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पाठ्यक्रम को संशोधित करने के लिए केंद्रीय स्तर पर एनसीईआरटी के साथ काम कर रही है.
इजराइली सेना प्रमुख ने सैनिकों से कहा, जल्द ही हम गाजा में घुसेंगे, तैयार रहें…
Advertisement