जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनावी माहौल के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक पेपर लीक मामले में संलिप्तता के आरोप में उन पर यह छापेमारी की गई है. दूसरी ओर, ईडी ने निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के घर पर भी छापेमारी की है. हुडला ने गहलोत सरकार को बचाने में मदद की थी. हाल ही में कांग्रेस ने उन्हें महुवा से अपना उम्मीदवार बनाया है. ईडी की इस कार्रवाई पर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है.
Advertisement
Advertisement
तेज हुई सियासी बयानबाजी
पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय राजस्थान में करीब एक दर्जन स्थानों पर तलाशी अभियान कर रही है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कुछ कांग्रेस नेताओं के परिसरों पर भी छापेमारी चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भाजपा अब जो करना चाहें करें, मध्य प्रदेश के मतदाता और राजस्थान के मतदाता सब समझ रहे हैं.
दिनांक 25/10/23
राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉंच
दिनांक 26/10/23
-राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड
– मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन
अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की… pic.twitter.com/6hUbmCHCW1
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 26, 2023
वहीं इस मामले को लेकर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव में इस कार्रवाई का क्या असर होगा ये तो समय बताएगा, चुनाव अभी दूर है. मेरा मानना है कि राजस्थान में कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी है. हम चुनाव जीतने जा रहे हैं. हमारा काम अच्छा है और हम चुनाव जीतेंगे.
#WATCH जयपुर: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, “… जहां-जहां ED जाएगी वहां-वहां कांग्रेस जीतकर आएगी…” pic.twitter.com/FVYSfYZiNY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
राज्य में 7 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई
राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह के जयपुर और सीकर स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की है. प्रदेश में 7 स्थानों पर कार्रवाई की भी जानकारी मिल रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में भूपेन्द्र सरन को गिरफ्तार किया था. राजस्थान पुलिस की एफआईआर के आधार पर ईडी ने भूपेन्द्र सरन और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी. ईडी की जांच में पता चला कि भूपेन्द्र ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अध्यापक ग्रेड द्वितीय प्रतियोगी परीक्षा 2022 का सामान्य ज्ञान का पेपर लीक किया था.
अब NCERT की किताबों में INDIA नहीं ‘भारत’ पढेंगे छात्र, केंद्र पर विपक्ष हमलावर
Advertisement